कंगना रनौत के शो लॉक अप इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कंगना के इस शो में कंटेस्टेंट्स रोमांस भी कर रहे हैं और खुलासे भी. हाल ही में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने शो में ख़ुद से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. इस खुलासे की वजह से करण पिछले कई दिनों  से चर्चा में भी बने हुए हैं. करण के इस खुलासे ने शो की होस्ट कंगना का भी ध्यान खींचा. वीकेंड एपिसोड में कंगना, करण को इस बारे में समझाती नज़र आईं. एक्ट्रेस ने समझाया कि करण बड़बोलेपन में  बोलते जा रहे हैं इसके लिए बाद में उन्हें पछतान पड़ेगा.


अपनी बात कहते हुए कंगना ने पहले करण की इस हिम्मत की तारीफ की कि वो अपनी जिंदगी के इतने डार्क सीक्रेट इस शो में खोल रहे हैं. लेकिन इस बात के लिए आगाह भी  किया कि वो ऐसा करने के लिए भविष्य में पछता भी सकते हैं. कंगना ने कहा 'जिस तरह आप अपने सीक्रेट्स बताए जा रहे हैं आप पछताएंगे. ये आपका एक सीक्रेट था. आप बड़बोलेपन में बोलते जा रहे हैं. आप पछताएंगे'. 






क्या था करणवीर का सीक्रेट...
शो में करण ने खुलासा किया है कि इस वक्त कर्ज़ में बुरी तरह डूबे हुए हैं एक्टर ने ये भी बताया कि उनके ऊपर 3-4 केस भी हो चुके हैं. एक्टर ने बताया था 'मैं जिंदगी के सबसे बुरे कर्ज में डूबा हुआ हूं. मतलब मैं धस चुका हूं, वैसा वाला सर भी बाहर नहीं है मेरा. मेरे ऊपर 3-4 केस हो चुके हैं, क्योंकि मैं कर्ज़ नहीं चुका पाया. साल 2015 से मैं जो भी काम कर रहा हूं सिर्फ अपना कर्ज चुकाने के लिए. मैं खुद के लिए और अपने परिवार के लिए बहुत बुरा महसूस करता हूं कि मैं उन्हें क्या दे रहा हूं. मेरी जगह कोई और होता तो आत्महत्या कर लेता. मेरे लिए ये शो इस वक्त जिंदगी है.'

निशा रावल की इस सोच पर फिदा हुईं कंगना रनौत, जमकर की तारीफ