नई दिल्ली: आज एक अप्रैल है और आज ही के दिन पिछले साल मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बैनर्जी ने गोरेगांव के अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी. कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' के उनके आंनदी के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. उनके प्रेमी राहुल राज सिंह को प्रत्यूषा की खुदकुशी से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.


इंडिया फोरम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्यूषा की बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी उनकी याद में 'लास्ट प्रोजेक्ट' नाम की एक शॉर्ट फिल्म को रिलीज करने वाली हैं. इस शॉर्ट फिल्म को दिवंगत अभिनेत्री के साथ शूट किया गया है. ये फिल्म राहुल के साथ प्रत्यूषा के रूखे रिश्ते पर आधारित होगी. काम्या ऐसा कर के प्रत्यूषा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती हैं.


लेकिन ऐसा लगता है कि इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग में अड़चने अभी आनी बाकी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि राहुल के आरोप लगाए जाने के बाद इस फिल्म पर कोर्ट से 'स्टे ऑर्डर' लगा दिया गया है.


पोर्टल ने जब राहुल के बात की तब उन्होंने कहा, "फिल्म को जारी न करने के लिए अदालत से स्टे ऑर्डर का आदेश दिया गया है"


राहुल ने काम्या के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा था. इस ओपन लेटर में उन्होंने कहा, "काम्या, आप फिल्म को रिलीज नहीं कर सकती, क्योंकि आपके इरादों का सही नहीं हैं. मुझे आपसे शॉर्ट फिल्म जारी करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से आपने इसे बढ़ावा दिया था, वह गलत था. आप इस तरह किसी के निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं कह सकती इसलिए अगली बार से सावधान रहें! "


इस बात पर काम्या से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "मुझे अभी तक कोई ऐसा आदेश नहीं मिला है."