सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाब ने अपना पक्ष रखा है. काम्या का मानना है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती सुशांत का क्रेडिट कार्ड करती थी. रिया ने शनिवार को सुशांत के साथ हुई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें सुशांत का कहना है कि उनकी बहन प्रियंका उनके खिलाफ भड़काती थी. इस पर काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है और कहा है कि भाई-बहन में झगड़ा होना आम बात है.
काम्या पंजाबी ने एबीपी न्यूज की एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया,"वह इसके जरिए क्या साबित करने की कोशिश कर रही है? भाई बहन मैं झगड़े होते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है... सबसे जरूरी बात है, वह तुम्हारे साथ रह रहा था, अपनी बहन के साथ नहीं. उसके सारे क्रेडिट कार्ड तुम यूज कर रही थी, उसकी बहन नहीं!!!" इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ चोर की दाढ़ी में तिनका, जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत लिखा है.
यहं देखिए काम्या पंजाबी का ट्वीट-
वहीं केके सिंह के वकील विकास सिंह ने भी कहा था रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के साथ झगड़ा का आरोप लगाया था, जिसके चलने दोनों भाई-बहनों में दरारें आ गई थी. उन्होंने कहा था कि इसके कुछ दिन बाद रिया और उनके बीच सब ठीक हो गया था और रिया ने दिमाग लगाकर दोनों भाई-बहन के बीच दरार पैदा की.
SSR Case: आज रिया और उनके परिवार सहित सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी से ED करेगा पूछताछ