टीवी के अकबर यानी रजत टोकस के कमबैक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर कहां गए रजत टोकस. जोधा अकबर शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. सबसे ज्यादा तो अकबर बने रजत टोकस के स्टाइल के लोग दीवाने हो गए थे.

Continues below advertisement

एक्टर को अकबर के रोल से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. छोटे पर्दे पर राज करने वाले रजत टोकस पिछले 6 साल से किसी शो में नजर नहीं आए हैं. आखिरी बार रजत को नागिन सीरियल में सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले करते हुए देखा गया था.

रजत ने चलाया था हैशटैग

Continues below advertisement

क्या आप जानते हैं 2019 में रजत ने एक मुहिम चलाई थी कि वो मॉर्बल्स के मेकर्स से कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं ताकि उन्हें वॉल्वरिन के तौर पर कास्ट किया जा सके. इस मुहिम को भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने काफी सपोर्ट किया था. लेकिन रजत को सिर्फ निराशा हाथ लगी थी.

वहीं, रिपोर्ट के 2023 में एक्टर का इंस्टाग्राम हैक हो गया था, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया से दूर हो गए थे.हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर फिर से वापसी कर ली थी. लेकिन, रजत टोकस ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 19 जुलाई 2024 को शेयर की थी.

सोशल मीडिया यूजर्स बता रहे कई थ्योरी

इसके बाद आज तक उनका कोई अपडेट सामने नहीं आया है. फिलहाल रजत ना तो टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और ना सोशल मीडिया पर. ऐसे में उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर रजत के गायब होने की अलग-अलग थ्योरी बताई जा रही है. कोई कह रहा है उन्हें अब अच्छे और लीड रोल्स नहीं मिल रहे हैं.

कोई कह रहा है वो अपनी फैमिली के संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, इसलिए टीवी से दूरी बना ली है. रजत की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 2015 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सृष्टि के संग शादी की थी. कहा जाता है एक्टर ने गुपचुप शादी की थी. इंडस्ट्री में किसी को इसके बारे में कानों कान खबर नहीं लगी थी.

ये भी पढ़ें:-'वेंस्डे एडम्स' और 'ईनिड' रियल लाइफ में सोशल मीडिया पर गिराती हैं बिजलियां, फोटोज देख खुद डिसाइड करें कौन हैं बेस्ट