रिया शर्मा ने स्टार प्लस के शो झनक में लीप के बाद एंट्री मारी है. इस शो में रिया की एक्टिंग को खूब पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन, इन दिनों रिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये रिश्ता फेम रोहन मेहरा को रिया डेट कर रही हैं.
ई टाइम्स के अनुसार रिया की रोहन से एक पार्टी में तीन साल पहले म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. कहा जाता है कि अपने प्रोफेशन के लिए दोनों के एक अंदर एक जैसा जुनून है और फैमिली वैल्यूज की भी वजह से एक-दूसरे के करीब आए.
रोहन मेहरा के बारे में अगर बात की जाए तो वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष की भूमिका में नजर आए थे. उसके अलावा वो ससुराल सिमर का और बिग बॉस 10 का भी हिस्सा रह चुके हैं. बता दें, ये रिश्ता में काम करते वक्त रोहन को एक्ट्रेस कांची सिंह से प्यार हो गया था.
सीरियल में दोनों ने भाई-बहन की भूमिका निभाई थी, लेकिन रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. झनक से पहले पिंजरा खूबसूरती का और ध्रुव तारा जैसे शोज में रिया शर्मा नजर आ चुकी हैं. रिया की मासूमियत और खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं. सोशल मीडिया पर रिया काफी एक्टिव रहती हैं और उनके हजारों फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें:-इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने बेटी का रखा बहुत ही प्यारा नाम, मतलब है बेहद खूबसूरत