Jhalak Dikhla Jaa 10 Elimination: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla jaa 10) शुरू हो चुका है. इस शो  को शुरू हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं. झलक दिखला जा ने 5 साल के बाद टीवी पर वापसी की है. झलक दिखला जा में कई टीवी के सेलेब्स ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस शो का अब पहला एलिमिनेशन हो गया है.  शो में सभी को हंसाने वाले अली असगर (Ali Asgar) को अलविदा कहकर जाना पड़ा है. अली का झलक का सफर खत्म हो गया है. पब्लिक की वोटिंग में कम वोट मिलने की वजह से अली को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा.


अली असगर का शो में कोरियोग्राफर लिप्सा हिस्सा बनी थीं. अली के साथ लिप्सा का भी शो में सफर खत्म हो गया है. अली के इतनी जल्दी शो छोड़कर जाने की वजह से हर कोई शॉक्ड रह गया. एविक्ट होने पर अली इमोशनल हो गए. सभी ने उन्हें भारी मन से अलविदा कहा.






अली को मिले कम वोट
एलिमिनेशन राउंड में अली असगर और जोरावर कालरा पहुंचे थे. दोनों को ही जजेस से बराबर मार्क्स मिले थे. मगर पब्लिक वोटिंग में अली को कम वोट मिले जिसके आधार पर एलिमिनेशन हुआ. अली का इतना जल्दी शो से जाना उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था.


फैमिली स्पेशल में हुए थे इमोशनल
झलक दिखला जा 10 में फैमिली स्पेशल हुआ था. जिसमें कंटेस्टेंट ने अपनी जिंदगी की मुश्किलों के बारे में डांस के जरिए बताया था. ये डांस उन्हें उस खास शख्स को डेडिकेट करना था जो उनकी लाइफ में इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे. फैमिली स्पेशल में अली के बच्चों का एक वीडियो दिखाया गया था जिसे देखकर वह इमोशनल हो गए थे. इस दौरान अली ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत सी बातें बताईं थीं.


ये भी पढ़ें: बेहद डरावनी है 'दहन' की कहानी, लेखकों को हायर करना पड़ा था थेरेपिस्ट!, खुद किया खुलासा


बचपन से ही PM इंदिरा गांधी जैसी दिखती थीं कंगना रनौत, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया सबूत