Jhalak Dikhhla Jaa: शिव ठाकरे को रियलिटी शोज से खूब नेम फेम मिला है. वो रोडीज में नजर आए. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस मराठी जीता. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 16 में भी अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से इंप्रेस किया. अब वो झलक दिखला जा में अपने डांस का तड़का लगा रहे हैं. यहां वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी रिएक्ट करते रहते हैं.


हाल ही में उन्होंने अपने वैलेंटाइंस डे और एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात की. शिव ने बताया कि वो आज भी एक्स को याद करते हैं. हालांकि, शिव के पास अब एक्स गर्लफ्रेंड का कोई कॉन्टैक्ट नहीं है.


8 साल तक रिलेशनशिप में रहे शिव


झलक दिखला जा में शिव ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को याद किया. उन्होंने कहा- मेरे कॉलेज के दिनों में मैं 8 साल तक रिलेशनशिप में रहा था. मैं एक महीने पहले से ही वैलेंटाइन डे की तैयारियों में लग जाता था. मैं सेकंडहैंड कार को डेकोरेट करता था और वो बहुत खुश हो जाती थी. उस एक दिन के लिए वो रानी होती थी और मैं उसका राजा. इंजीनियरिंग के बाद मुझे पता था कि इसमें मेरा फ्यूचर नहीं है तो मैंने शोबिज में स्ट्रगल करना शुरू कर दिया. उस वक्त में मुझे इतना कुछ आता नहीं था और वो शादी करना चाहती थी तो इसीलिए हमने ब्रेकअप कर लिया.'






' वो11 रुपये चढ़ाकर मन्नत मांगती थी'


आगे शिव ने बताया, 'बाद में मुझे एक के बाद एक रियलिटी शोज मिलने शुरू हो गए. एक दिन मुझे एक ईमेल मिला. उसमें लिखा था- 'उम्मीद करती हूं आपको जो चाहिए था, वो मिल गया है. भगवान कृपा बनाए रखे. आपको वो 11 रुपये याद हैं.' दरअसल हमारे यहां एक माता का मंदिर था. वो वहां पर मेरे सपनों के लिए 11 रुपये चढ़ाकर मन्नत मांगती थी. पर मुझे पता नहीं वो अब कहां है. वो सोशल मीडिया पर नहीं है और मेरे पास उसका नंबर नहीं है. मेरे वैलेंटाइन्स डे ऐसे होते थे. मैं उससे कहना चाहता हूं कि वो आज भी मेरी वैलेंटाइन है. आपके 11 रुपये काम कर रहे हैं और मुझे काम मिल रहा है. इसीलिए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.'


ये भी पढ़ें- 'रामायण' में राजा दशरथ के रोल में दिखेंगे अमिताभ बच्चन? आज ही दिखाईं मंदिर, तुलसी और शिव की तस्वीरें