Dalljiet Kaur Personal Life: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. दूसरी शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो चुकी दलजीत कौर अब देश लौट आई हैं और खबरें हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में अनबन चल रही है. रिपोर्ट्स तो ये भी हैं कि दलजीत पति निखिल जैन से अलग हो रही हैं और तलाक ले सकती हैं. ये खबरें तब चर्चा में आईं जब उन्होंने सोशल मीडिया से पति संग तस्वीरें डिलीट कर दी.


दलजीत कौर ने किया रिएक्ट


इन्हीं सभी खबरों के बीच में दलजीत कौर ने पहली बार रिएक्ट किया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के शो सास बहू साजिश की एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने कभी आपसे बात नहीं की, प्लीज मिसकोट मत कीजिए.'


दरअसल, ABP News के सोर्स से ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में उन्होंने निखिल संग फोटो डिलीट करने को लेकर रिएक्ट किया था. दलजीत ने कहा था कि उन्होंने पिक्चर्स को बस यूं ही निकाल दिया है और वो इस समय अपनी मां की सर्जरी के लिए बेंगलुरु आई हैं. इसीलिए सास बहू साजिश ने ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत के हवाले से इस खबर को चलाया था. हालांकि, अब दलजीत खुद से इन खबरों को नकार रही हैं.






केन्या शिफ्ट हो गई थीं दलजीत कौर


बता दें कि 18 मार्च 2023 में दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी की थी. उनकी शादी खूब चर्चा में रही थी. शादी के बाद दलजीत केन्या शिफ्ट हो गई थीं. वहां से दलजीत लगातार वीडियोज और फोटोज शेयर करती थी. वो यूट्यूब पर व्लॉग्स भी बनाती थी और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट् भी देती थीं. अब जब वो इंडिया आई हैं तो इसी बीच उनके पति संग अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया.


इन खबरों को तब और बल मिला जब एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से पति का सरनेम हटा दिया और सारी तस्वीरें भी रिमूव कर दीं.


इन्हीं खबरों के बीच दलजीत के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, 'दलजीत अपने बेटे जेडेन के साथ इंडिया में हैं. वो यहां अपने पापा और मां की सर्जरी की वजह से हैं. दलजीत उनके साथ समय बिताना चाहती हैं. फिलहाल दलजीत कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहती हैं, क्योंकि उनके बच्चे भी हैं. उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें. फिलहाल वो बस इतना ही कहना चाहती हैं.'


शालीन पर लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप


निखिल से पहले दलजीत की शादी एक्टर शालीन भनोट संग हुई थी. दलजीत और शालीन की शादी दिसंबर 2009 में हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा जेडेन है. हालांकि, दलजीत और शालीन की शादी चल नहीं पाई और दोनों 2015 में अलग हो गए. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे.


ये भी पढ़ें- इस्लाम नहीं तो किस धर्म को फॉलो करते हैं सैफ अली खान? खुद किया था खुलासा