Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखाला जा 11' का सीजन अब खत्म होने जा रहा है. इस बीच शो के ग्रैंड फिनाले से पहले ही हर तरफ मनीषा रानी के जीतने की खबरें चल रही हैं. हालांकि आज यानि 2 मार्च को इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसमें विनर के नाम का खुलासा हो जाएगा. 


छैया छैया गाने पर मलाइका ने लगाए ठुमके


इसी बीच 'झलक दिखाला जा 11' की ग्रैंड पार्टी हुई. इस पार्टी में मनीषा रानी, अंकिता लोखंडे से लेकर शोएब इब्राहिम और शिव ठाकरे समेत कई स्टार्स ने खूब एंजॉय किया. इस पार्टी में सबसे ज्यादा जो लाइमलाइट में रहीं वो थी शो की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की डांस परफॉर्मेंस. सबकी नजरें मलाइका के मूव्स पर ही थम गईं. 



वहीं ग्रैंड फिनाले से पहले शो की जज फराह खान ने पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में अंकिता लोखंडे, शोएब इब्राहिम से लेकर शिव ठाकरे, मनीषा रानी और विक्की जैन, अरशद वारसी तक दिखे. पार्टी की झलक फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. इस वीडियो में मलाइका अपने 'छैया छैया' पर धुआंधार डांस करती दिख रही हैं, वहीं उनके साथ शोएब इब्राहिम भी डांस कर रहे हैं. 


अंकिता लोखंडे ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस


इसके अलावा 'झलक दिखलाजा 11' की पार्टी में 'आंख मारे' गाने पर ऋत्विक, अली, अरशद वारसी ने भी जमकर डांस किया. साथ ही अंकिता लोखंडे ने निशांत भट्ट के साथ 'लैला' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. मनीषा रानी ने इस पार्टी के कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है. 






बता दें कि ऐसी लगातार अफवाह है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' की मनीषा रानी ने 'झलक दिखलाजा 11' की ट्रॉफी जीत ली है. मनीषा की ट्रॉफी के साथ कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर लीक हुई हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.


 


 


 


यह भी पढ़ें:  Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी ने अपने शानदार मूव्स से ग्रैंड फिनाले के डांस फ्लोर पर मचाया तहलका, देखें वीडियो