Jhalak Dikhhla Jaa 11: सोनी टीवी के सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' से ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ फेम एक्ट्रेस करुणा पांडे का सफर खत्म हो चुका है. जनता के कम वोट्स मिलने की वजह से एक्ट्रेस को शो से बाहर होना पड़ा. वहीं एक्ट्रेस के फैंस के साथ शो के जजों को भी करुणा के एलिमिनेशन से गहरा झटका लगा है.

झलक दिखला जा से ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ फेम करुणा पांडे का सफर हुआ खत्मबता दें कि करुणा जजों की फेवरेट कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार थीं. उन्होंने अपनी अदाओं और अपने बेहतरीन डांस से जजों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी. भले ही वह आज शो के बाहर हो गई हों, लेकिन उनका सफर काफी शानदार रहा. जी हां, वह एकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिन्हें पूरे 30 मार्क्स मिले थे. 

हमेशा से ही डांस का था शौकबता दें कि एक्टिंग के साथ-साथ करुणा डांस की भी शाकीन रही हैं. वे एक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं शो के मंच पर उन्होंने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दिए हैं. बता दें मशहूर कोरियोग्राफर विवेक चेचरे करुणा के डांसिंग पार्टनर थे. दोनों ने अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेड पर खूब आग लगाई है. 

पुष्पा के रोल से मिली पहचानवहीं उनके काम की बात करें तो करुणा ने छोटे पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं. हाउसवाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस विलेन के भी रोल में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उनको असली पहचान पुष्पा से मिली. ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में इस रोल को निभाकर वह घर घर में मशहूर हो गई हैं. आज की तारीख में उनकी गिनती टीवी के मशहूर एक्ट्रेसेस में होती है.

ये भी पढ़ें: क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं 'रईस' एक्ट्रेस माहिरा खान? 4 महीने पहले की थी सेकंड मैरिज