Jhalak Dikhla Jaa 11: टीवी के फेमस स्टार शोएब इब्राहिम इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. शो में वे हर हफ्ते धमाकेदार परफोर्मेंस से जजेस का दिल जीत रहे हैं. शोएब अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को अपनी प्रेक्टिस की भी झलक दिखाते रहते हैं. वहीं अब शोएब के बेटे रूहान ने भी पापा के इस शो से अपना  टीवी डेब्यू कर लिया है. 



शोएब-दीपिका के बेटे रूहान का हुआ टीवी डेब्यू
दरअसल, शो के बीते एपिसोड में दीपिका ककक्ड़ अपने पति से मिलने शो में पहुंंची थी. वे बतौर गेस्ट शो में बुलाई गई थीं. दीपिका ने यहां आने से पहले एक व्लॉग भी शूट किया था. इस व्लॉग की कुछ क्लिप्स को एपिसोड के शुरूआत में दिखाया गया था. व्लॉग में रूहान की भी झलक देखने को मिली थी. दीपिका इसी एपिसोड को घर में बैठी देख रही होती हैं. रूहान के आते ही वे कहती हैं कि- 'रूहान का टीवी पर डेब्यू हो गया'



रूहान इससे पहले भी पापा शोएब से मिलने सेट पर पहुंचे थे. दीपिका ने इसका व्लॉग अपने फैंस के साथ शेयर किया था. वहीं, अब से सीधा टीवी पर नजर आए हैं. बता दें कि, दीपिका शो में पिता शोएब का हौसला बढ़ाने पहुंची थी. एक्ट्रेस ने झलक के सीजन 8 में हिस्सा लिया था, लेकिन वे जीत नहीं पाई थीं. वहीं, अब वे चाहती हैं कि उनका सपना शोएब पूरा करें और शो जीत कर आएं. 


जजेस को पसंद आ रहा शोएब का डांस 
इस दौरान दीपिका ने बताया कि शोएब काफी टाइम से झलक दिखला जा करना चाहते थे और अब जाकर उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई है. इसलिए अब बस वे चाहती हैं कि शोएब ही ट्रॉफी जीतें. फिलहाल शोएब का डांस दर्शकों के साथ ही जजेस को भी काफी पसंद आ रहा है. मलाइका ने तो एक्टर की तुलना शाहरुख खान तक से कर दी है. 



यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 2: छप्पर फाड़ कमाई से 'टाइगर 3' ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, Salman Khan की फिल्म ने तोड़ा Jawan का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन