Anupamaa Spoiler Alert: टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा इन दिनों कई टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ अनुज और अनुपमा एक दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं, उनकी खुशियों को आग लगाने मालती देवी भी नई-नई चाल चल रही है. आने वाले एपिसोड में भी मालती देवी कुछ ऐसा ही करने वाली है.
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपना छोटी अनु को जिंदगी की सीख दे रहे होते हैं. वे उससे कहते हैं कि सबके साथ अपनी खुशियों को बांटना चाहिए. इस बीच अनुज को पता चलता है कि छोटी अनु गणित में थोड़ी वीक है. इसको लेकर वो अनुपमा से भी बात करता है और इसी बीच मालती देवी वहां आ जाती है और दोनों को छोटी अनु के लिए ट्यूटर लगाने की सलाह देती है. लेकिन अनुपमा इससे सहमत नहीं होती, लेकिन फिर मालती देवी कहती है कि तुम अकेले क्या-क्या संभालोगी.
अनुपमा के खिलाफ अनुज को भड़काएगी मालती देवीवहीं, दूसरी मालती देवी अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आएगी. वे अनुज को कहेगी अनुपमा घर-घर जाकर सामान डिलीवर करती है जो अच्छी बात नहीं है. लेकिन इस बार मालती देवी का दांव उल्टा पड़ा जाएगा. अपनी मां की ये बात सुन अनुज कुछ नहीं बोलेगा. फिर अनुपमा, अनुज को अपने मां और बापू जी की मजबूरी बताएगी. जिस पर अनुज कहेगा कि- तुम्हें ये सब करने की जरूरत नहीं थी, अगर कुछ चाहिए था तो हम लोग हैं.
रोमिल तोड़ेगा मालती देवी का घमंड इस बीच मालती देवी सब सुन रही होती है. उधर रोमिल बीच में आ जाता है और मालती देवी का ताने देते हुए कहता है कि- बा औरर बापू जी बहुत कूल है सभी को उन्ही की तरह बनना चाहिए. औरतों को तो काम करना ही चाहिए, अपने बेटे और बहू पर बोझ नहीं बनना चाहिए. ये सुन मालती देवी चिढ़ जाती है.
अनुपमा से पहले शाह परिवार पर वार करेगी मालती देवी लेकिन मालती देवी यही नहीं रूकेगी वे आने वाले एपिसोड में शाह परिवार की बैंड बाजएगी. दरअसल, कपाड़िया हाउस में दिवाली की पूजा हो रही होती है इस बीच अनुज जमीन के काग्जात लाता है जिसपर वे आश्रम बनाना चाहता है. यहां पर वे ये भी बता देता है कि ये जमीन अनुपमा के नाम पर है. ये सुन मालती देवी जल कर राख हो जाएगी. बस इसी वजह से वे अपनी चाल बरखा के सामने खोल देगी और कहेगी कि अनुपमा से पहले अब वे शाह परिवार की बैंड बजाएगी.
यह भी पढ़ें: Tiger 3: सलमान खान के साथ अर्जुन कपूर की दुश्मनी हो गई खत्म? एक्टर ने थिएटर जाकर देखी भाईजान की फिल्म