Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner Gunjan Sinha: डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के विनर की घोषणा हो चुकी है. इस सीजन को शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) ने जीता है. गुंजन महज 8 साल की हैं. स्टेज पर उनके डांसिंग स्किल्स, एनर्जी और एक्सप्रेशंस ने ऑडियंस को अपना दीवाना बना दिया था. उनका सिग्नेचर स्टेप्स भी काफी मशहूर हैं. गुंजन सिन्हा शो का खिताब जीतकर काफी खुश हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने सपने के बारे में बात की है.


पैरेंट्स से चाहती हैं ये गिफ्ट


ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गुंजन सिन्हा ने बताया कि, जीत के बाद वह अपने माता-पिता से गिफ्ट में क्या चाहती हैं. विनर ने कहा, “हम एक एडवेंचर पार्क जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मैंने अपने माता-पिता को बोल दिया है कि, मुझे एल्सा का घर (फ्रोजन फिल्म में दिखाया गया घर) गिफ्ट के रूप में चाहिए. उन्होंने कुछ साल पहले मुझसे वादा भी किया था कि, वह गिफ्ट करेंगे, लेकिन अब मैं जब उनसे इसके लिए कह रही हूं, पर उल्टा वे मुझसे वह एक गिफ्ट की डिमांड कर रहे हैं.”






ट्रॉफी के साथ गुंजन को मिली इतनी कैश प्राइज


‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में गुंजन को मिलाकर कुल 16 कंटेस्टेंट्स थे. 8 साल की गुंजन ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. उन्हें सीजन की ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये प्राइज मिला है.


इस रिएलिटी शो में भी आ चुकी हैं नजर


गुंजन सिन्हा 3 सालों से इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. ‘झलक’ से पहले वह ‘डांस दीवाने सीजन 3’ (Dance Deewane Season 3) का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो में वह ट्रॉफी जीतने से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीता था. वह रश्मि देसाई और नेहा भसीन के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के ‘द बिग पिक्चर्स’ में भी देखा गया था.


यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद के सपोर्ट में उतरी ये एक्ट्रेस, Chetan Bhagat को सुनाई खरी-खरी, बोलीं- आपका माइंडसेट कब चेंज होगा?