Jhalak Dikhla Jaa 10: देश के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा जल्द अपने सीजन 10 के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है. शो के जज, होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) और कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो भी जारी हो चुके हैं. शो की शुरुआत धूमधाम से होने वाली है क्योंकि इसमें टीवी के बहुत से सुप्रसिद्ध सितारे नजर आएंगे. झलक दिखला जा की लॉन्च पार्टी (Jhalak Dikhla Jaa launch Party) में जमकर धमाल हुआ. झलक दिखला जा की लॉन्च पार्टी में एक सनसनीखेज वाकया हुआ जब शो के कंटेस्टेंट  पारस कलनावत (Paras Kalnawat) और उनकी Ex गर्लफ्रें उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ही छत के नीचे आ गए और वे एक-दूसरे से मिलने से बच नहीं पाए. 


झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja 10) पार्टी में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में उर्फी और पारस दोनों ने दूरी बनाए रखी और एक-दूसरे से टकराने से बचते रहे. हालांकि, यह ज्यादा देर तक नहीं चल सका और आखिरकार वे आमने-सामने आ गए. दोनों ने हल्की-फुल्की बातचीत शुरू की लेकिन जल्द ही मामला बिगड़ गया और दोनों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि झलक दिखला जा की टीम के झलक दिखला जा टीम से किसी ने दोनों का बीच-बचाव किया. वे पारस और उर्फी दोनों को अलग-अलग जगह ले गए और दोनों को शांत करवाया. पारस और उर्फी के बीच की कड़वाहट आखिरकार बाहर आनी ही थी. 


बता दें कि, पारस कलनावत ने और उर्फी जावेद को कई साल डेट (Paras Kalnawat Urfi Javed Raltionship) किया है. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी. दोनों ने ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे. उर्फी ने अपने एक इंटरव्यू में पारस को सनकी बॉयफ्रेंड करार दिया और रिलेशनशिप को चाइल्डहुड मिस्टेक बताया था. 


उर्फी ने कहा था, "यह रिलेशनशिप बचपन की गलती के अलावा और कुछ नहीं था. जब हम साथ थे तो एक महीने बाद ही मुझे लगा कि वो एकदम बच्चा जैसा था. मैंने उसी टाइम उससे रिलेशनशिप खत्म करने की सोच ली थी. वह बहुत पजेसिव टाइप का था. उसने मेरे नाम के 3 टैटू बनवाकर मुझे फिर से लुभाने की कोशिश की, लेकिन जब मैंने अपने रास्ते अलग कर लिए तो वापस लौटने की सवाल ही पैदा नहीं होता."