Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: सेलिब्रिटी डांल शो ‘झलक दिखला जा 10’ अपने आखिरी पड़ाव में है. जल्द ही इसका फिनाले आने वाले है. आने वाले वीकेंड एपिसोड में सेमी फिनाले होगा, जिसमें बी-टाउन के हैंडसम हंक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आएंगे. विक्की कौशल के शो में आने से ये एपिसोड काफी रंगीन होने वाला है. विक्की कौशल अपने क्रश के नाम का खुलासा भी करेंगे और माधुरी दीक्षित के साथ अपने डांस से फ्लोर पर आग भी लगाएंगे.


विक्की कौशल की पहली क्रश


कलर्स चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में विक्की कौशल अपनी पहली क्रश के बारे में खुलासा करते नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल कहते हैं, “मैं सबको बताना चाहूंगा कि, मैं अपनी पहली क्रश के जस्ट बगल मैं बैठा हूं. अगर मैं कुछ सेकेंड आपके साथ डांस कर पाऊं तो ये मेरी खुशकिस्मती होगी.” इसके बाद विक्की कौशल ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने ‘अरे रे रे क्या हुआ’ पर डांस किया.






माधुरी दीक्षित ने विक्की संग शेयर किया वीडियो


माधुरी दीक्षित ने भी झलक के मंच से विक्की कौशल के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें ‘मेरी सामने वाली खिड़की में’ गाने पर मजेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनका ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आया था. बेबी पिंक कलर के शरारा सेट में जहां माधुरी दीक्षित गजब की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, प्रिंटेड शर्ट के साथ व्हाइट कोट-पैंट में विक्की कौशल भी डैपर लग रहे थे.






बता दें कि, विक्की कौशल पिछले साल दिसंबर में बी-टाउन की गॉर्जियस क्वीन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. कैटरीना भी विक्की की क्रश हुआ करती थीं और अब वह उनकी पत्नी हैं. दोनों अपनी केमिस्ट्री से कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.


यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने माधुरी दीक्षित संग किया मजेदार डांस, फैंस बोले- 'कैटरीना ने देख लिया तो मुसीबत आ जाएगी'