Rubina Dilaik Shoulder Injury: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी डांसिंग से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. वो डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में नजर आ रही हैं. हाल ही में डांस प्रैक्टिक्स करते हुए रुबीना को चोटिल हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और एक फोटो शेयर की है. फोटो में  रुबीना की चोट नजर आ रही है, तो वहीं वीडियो में दिख रहा है कि आखिर रुबीना को चोट कैसे लगी.


डांस करते वक्त गिरीं रुबीना
दरअसल, डांस प्रैक्टिस करते हुए कोरियोग्राफर सनम जौहर को रुबीना के ऊपर से जंप करते हुए जाना था, लेकिन सनम का बैलेंस बिगड़ गया और रुबीना जोर से नीचे गिर जाती हैं. उनके कंधे में इंजरी हो जाती है. इसके बाद सभी लोग रुबीना को संभालते हैं. बता दें कि पोस्ट शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा- कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होतीं...






सोशल मीडिया पर सभी लोग रुबीना के जल्द ठीक होने के लिए विश कर रहे हैं. सृष्टि रोड़े, अनेरी वजानी, जान कुमार सानू, निया शर्मा जैसे स्टार्स ने कमेंट कर उनके लिए प्रार्थना की है. मालूम हो कि शो में सनम जौहर, रुबीना के कोरियोग्राफर हैं. सनम और रुबीना की डांसिंग में ट्यूनिंग काफी पसंद की जा रही है.  


रुबीना ने किए ये शोज
रुबीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इससे पहले छोटी बहू, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की जैसे शोज कर चुकी हैं. वो बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं.


बिग बॉस का घर रहा लकी चार्म
रुबीना ने शो बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था. इस शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आई थीं. शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स भी शेयर किए थे. रुबीना ने बताया था कि एक अभिनव और उनकी शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने अलग होने का भी फैसला कर लिया था. हालांकि, फिर उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका देना का फैसला किया और बिग बॉस में साथ में एंट्री ली. बिग बॉस के घर में उन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत किया और फिर से साथ में आ गए थे. बिग बॉस उनके लिए बेहद खास रहा था. पर्सनल लाइफ के अलावा वो शो की विनर भी रही थीं. 


ये भी पढ़ें


Salman Khan Health Update: डेंगू से हो रही है सलमान खान की रिकवरी, इस दिन से शुरू करेंगे बिग बॉस 16 की शूटिंग