Jennifer Mistry On Mandar Chandwadkar: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले ही शो को छोड़ दिया है, साथ ही प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi), प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. इस मामले के सामने आने के बाद TMKOC में आत्मराम भिड़े का किरदार निभा रहे एक्टर मंदार चंद्रवादकर (Mandar Chandwadkar) ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे जानकर जेनिफर भड़क गईं और उन पर बरस पड़ीं.


मंदार ने जेनिफर मिस्त्री के आरोपों पर दिया था ऐसा रिएक्शन


जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि शो एक पुरुषवादी स्थान है, जहां सिर्फ मेल स्टार्स के लिए एडजस्टमेंट होते हैं. इस पर मंदार ने पिंकविला संग बातचीत में कहा था, “उन्होंने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता. उनके बीच क्या हुआ, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. यह पुरुषवादी स्थान नहीं है. यहां बहुत अच्छा वातावरण है. अगर ऐसा नहीं होता तो इतने लंबे समय तक ये शो शायद ही चल पाता.”


मंदार पर भड़कीं जेनिफर मिस्त्री


अब जेनिफर मिस्त्री का मंदार पर गुस्सा फूटा है. न्यूज 18 संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, “वह भी एक मर्द हैं. वह वही करेंगे, जो असित उनसे करने के लिए कहेंगे.” जेनिफर ने बताया कि मंदार के स्टेटमेंट के बाद एक को-स्टार ने एक्ट्रेस को कॉल कर उन्हें बुरा भला कहा था. जेनिफर ने आगे कहा, “सब जानते हैं कि वह असित का सपोर्ट क्यों कर रहा है. वह सिर्फ असित मोदी के मुताबिक चलता है.” जेनिफर ने ये भी कहा कि कई को-स्टार्स ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था, क्योंकि उनका कहना था कि शो से कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है.


बता दें कि असित मोदी ने जेनिफर मिस्त्री के इन आरोपों को खारिज किया है.


यह भी पढ़ें- जब काम के बदले इस TV ‘विलेन’ के साथ डायरेक्टर ने की गंदी हरकत, एक्टर ने कहा- ‘मैं बहुत रोया और हेल्पलेस फील कर रहा था’