Chashni Actor Jatin Singh Jamwal On Casting Couch: स्टार प्लस शो ‘चाशनी’ (Chashni) में विलेन का किरदार निभा चुके जतिन सिंह जामवाल (Jatin Singh Jamwal) ने कुछ समय पहले ही शो से किनारा किया है. अब एक्टर काम की तलाश में आए दिन ऑडिशन दे रहे हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में जतिन ने एक शॉकिंग खुलासा किया है और कहा है कि ‘चाशनी’ के बाद उन्हें लगा कि काम मिल जाएगा, लेकिन काम के बदले उन्होंने कई बार कास्टिंग काउच का सामना किया.


कास्टिंग काउच का शिकार हुए ‘चाशनी’ एक्टर


जतिन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि वह कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुके हैं. जतिन ने कहा, “चाशनी को छोड़ने के बाद मैं हर दिन ऑडिशन के लिए जा रहा था और कास्टिंग एजेंट्स मुझसे से अजीब रिक्वेस्ट करते थे. भगवान की कृपा से मुझे बैक टू बैक दो शोज मिले. मैं खुश था कि यहां इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत को सराहा गया और अच्छा काम पाने के लिए अच्छे ऑडिशन ही काफी थे, लेकिन मैं अपने दूसरे शो के बाद तीन साल तक पर्दे से दूर रहा.”


काम की बजाय कॉफी पर बुलाए जाते थे एक्टर


जतिन सिंह ने बताया कि कैसे ऑडिशन के लिए डायरेक्टर्स कॉफी पर बुलाते थे. एक्टर ने कहा, “मैं इसलिए तीन सालों तक पर्दे से दूर रहा, क्योंकि लोगों को मेरे ऑडिशन से ज्यादा कॉफी के लिए मिलने में ज्यादा दिलचस्पी थी. दो शो करने के बाद मुझे उम्मीद थी कि मुझे काम आसानी से मिल जाएगा, लेकिन मैं गलत था. मैं सिर्फ लीड रोल्स के पीछे नहीं भाग रहा था. कई बार मैंने ऑडिशन के लिए ट्राई किया, मेरी प्रोफाइल, फोटोज और ऑडिशनिंग वीडियोज की बजाय, मुझे सामने से बोला जाता था कि चलो कॉफी पर मिलते हैं.”






जतिन सिंह ने शेयर किया कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस


जतिन ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का बुरा एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा, “एक जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं, जो ओटीटी शोज के लिए काम करते हैं. एक बार मैंने उन्हें कॉल किया और मैंने उन्हें एक का रेफ्रेंस दिया, जिसे हम दोनों जानते हैं. उन्होंने मुझे व्हॉट्सएप पर मैसेज किया और एक सेल्फी मांगी और मैंने दे दी. जिसे काम चाहिए वह हर तरह से हाथ पैर मारता है. उस कास्टिंग एजेंट ने मुझे मैसेज किया कि तुम शाम को क्या कर रहे हो और एक मीटिंग फिक्स की. हम एक कॉफी शॉप पर मिले.”


खूब रोए थे जतिन


जतिन ने आगे बताया, “हम नॉर्मली बैठे हैं और उस कास्टिंग डायरेक्टर ने अपना हाथ मेरी गोद में रख दिया. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि पब्लिक प्लेस पर मैं कैसे रिएक्ट करूं. मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि आप चीजों को गलत तरीके से ले रहे हैं और मैं इसके लिए कंफर्टेबल नहीं हूं. उनका जवाब था- यहां ऐसा ही होता है और मैं भाग गया. मैं घर पर खूब रोया और कई दिनों तक हेल्पलेस महसूस कर रहा था.”


जतिन ने बताया एक और इंसिडेंट


जतिन ने ये भी बताया कि एक और इंसिडेंट हुआ, जब उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने अंडरवियर में उनसे फोटो मांगी और एक्टर ने उन्हें दे दी. फिर उस डायरेक्टर ने उन्हें जवाब देना बंद कर दिया. कई बार उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया और वह खुद के टैलेंट पर शक करने लगे थे. हालांकि, बाद में उन्होंने यूट्यूब चैनल खोला और वहां से अपने टैलेंट को नई उड़ान दी.


यह भी पढ़ें- Dipika Kakar की ननद Saba का हुआ मिसकैरेज, पति ने सुनाई Bad न्यूज, प्रेग्नेंसी में आई थीं ये दिक्कतें