Jenifer Mistry On New Role: एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को आखिरी बार टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा गया था’. हालांकि इस शो को छोड़ने के बाद जेनिफर ने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए और प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. वहीं अब जेनिफर एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर कई जानकारी शेयर की हैं.


जेनिफर मिस्त्री एक म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर मिस्त्री ने एक म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग की है. इसमें वह 3 साल की बच्ची की मां की भूमिका निभाती हैं और उसके लिए लोरी गाती हैं.इसे लेकर जेनिफर कहती हैं, ''एक दशक से ज्यादा समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग करने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है. जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग कर रही थी तो  मुझे कई प्रपोजल मिलते थे लेकिन डेट्स प्रॉब्लम्स की वजह से वे तब उन ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं कर सकी थीं.


म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने में जेनिफर को आया मजा
जेनिफर आगे कहती हैं, “अब, मैं फ्री हूं क्योंकि मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं. ये म्यूजिक वीडियो मेरे होमटाउन जबलपुर में शूट किया गया था और मैं इसकी शूटिंग करते हुए बहुत इमोशनल भी हो गई थी, क्योंकि असल जिंदगी में मैं 10 साल की बेटी की मां हूं. मुझे इसकी शूटिंग में मजा आया, यह एक अच्छा ब्रेक था और पूरी टीम को लगा कि मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स लेने चाहिए और ज्यादा काम करना चाहिए."


 






जेनिफर फिलहाल फुल टाइम शो का हिस्सा नहीं बनन चाहती हैं
बता दें कि पिछले महीने जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ मानसिक और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.वह आगे कहती हैं, "फिलहाल मैं केवल छोटे प्रोजेक्ट्स ही कर सकती हूं जिनमें कम टाइम लगे. मैं एक फुल टाइम शो का हिस्सा नहीं बन सकती क्योंकि मुझे मामले को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जांच जारी है और मैं उम्मीद कर रही हूं कि कुछ कार्रवाई की जाएगी. तब तक, मैं म्यूजिक वीडियो या वेब शो जैसे लिमिटेड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगी क्योंकि उन्हें कम समय की जरूरत होती है.


इन सभी सालों में, लोगों ने मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक कॉमिक रोल में देखा है लेकिन अब वे मुझे एक अलग अवतार में देखेंगे. मैं अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को पसंद आएगा."


यह भी पढ़ें:- 'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड्स डेट पूछी थी', Lust stories 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा