Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Cast: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों 20 साल के लीप को लेकर काफी हाइप बना हुआ है. फैंस इस शो के लीप पर काफी चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में ये भी जिज्ञासा बनी हुई है कि गुम है की नई कास्ट में कौन कौन से चेहरे शामिल होंगे. क्योंकि शो से सई, विराट और सत्या यानी आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा अब रुख्सत होने वाले हैं.
गुम है किसी के प्यार में को लेकर मेकर्स कर रहे नई कास्ट का सेलेक्शन!
अब गुम है शो में सई-सत्या और विराट तो रहेंगे नहीं. ऐसे में इस शो की कमान कौन संभालेगा. इस बीच खबर आई थी कि एक्टर शाहीर शेख को शो में मेन कैरेक्टर के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है. लेकिन शाहीर ने बाद में क्लियर कर दिया कि वे इस शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके पीछे की वजह रही कि वे हाल ही में अपना शो वो तो है अलबेला की शूटिंग पूरी करके हटे हैं. ऐसे में वह थोड़ा रुक कर काम शुरू करेंगे.
दो और एक्टर्स के नाम आए सामने
इस शो से जुड़ने को लेकर दो और एक्टर्स के नाम सामने आए. इनमें से पहले हैं बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और दूसरे हैं दिल मिल गए फेम करण सिंह ग्रोवर. वहीं इससे पहले एक्टर फहमान खान का भी जोरों पर नाम लिया गया था कि वे शो गुम है किसी के प्यार में के साथ जुड़ सकते हैं.
बता दें, वो घड़ी पास आ गई है, जब विराट और सई की लाइफ शो में खत्म हो जाएगी. हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सई और विराट की फ्लाइट क्रैश होते दिखाई गई है. अब शो में आगे क्या होगा ये देखना तो बनता है.
ये भी पढ़ें: Armaan Malik के दोनों बच्चों की तबीयत खराब, तूबा और अयान के बुखार को लेकर परेशान हुए पायल-कृतिका