Jasmin Bhasin Slams Trollers For Religious Comments: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों बिग बॉस 14 के घर में एक-दूसरे के करीब आए और अब 4 साल से साथ हैं. लेकिन मुस्लिम एक्टर के साथ रिलेशनशिप होने के चलते जैस्मिन को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और साफ तौर पर कहा है कि कोई कुछ भी कहे, वो अपने हिसाब से ही फैसला लेंगी.

हिंदी रश के साथ एक हालिया पॉडकास्ट में जैस्मिन भसीन ने हेट कमेंट्स को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कभी-कभी उन्हें कुछ कमेंट्स देखकर बहुत गुस्सा आता है. फिर वे जब उसका जवाब देने के लिए ट्रोलर की प्रोफाइल देखती हैं तो ना उसमें कोई नाम होता है और ना फोटो और फिर वो उसे इग्नोर कर देती हैं. इसके बाद जैस्मिन ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा अली गोनी के साथ रिश्ते को लेकर रिलीजियस हेट कमेंट्स पर आता है.

'कभी-कभी मुझे बहुत हंसी भी आती है'जैस्मिन भसीन ने कहा- 'रिलीजियस कमेंट्स होते हैं अली के साथ मेरे रिलेशनशिप को लेकर. तो कभी-कभी मुझे बहुत हंसी भी आती है कि दुनिया का एक हिस्सा है जिनको ये बहुत गलत लगता है. जो बहुत गंदा, उल्टा-सीधा लिखते हैं. दुनिया का एक हिस्सा है जो हमें बहुत प्यार करता है. मुझे ऐसा लगता है कि एक आपका पार्टनर चुनने के लिए क्राइटेरिया होना चाहिए. आपको अपनी जिंदगी के बारे में जानने की जरूरत है.'

'दुनिया को कितना भी गलत लगे, जीना मुझे है'एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'मैं बेसिक रिस्पेक्ट, लव सपोर्ट सिस्टम, मैं वो क्राइटेरिया देखती हूं. उसके बाद जो हमें सोसाइटी ने कंडीशन दिए हैं, वो क्राइटेरिया भी मेरे लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि मेरी फैमिली है और मेरी ऐसी परवरिश है कि मैं उन क्राइटेरिया की वजह से एक ड्रीम पार्टनर को जाने नहीं दूंगी. क्योंकि मैं बेवकूफ नहीं हूं.' जैस्मिन ने कहा- 'अगर मैं किसी ऐसे इंसान से मिलती हूं जो मेरे सारे क्राइटेरिया में फिट आता है और मुझे कंप्लीट महसूस कराता है तो मैं उसे जाने नहीं दे सकती. अब दुनिया कुछ भी लिखे, दुनिया को कितना भी गलत लगे, जीना मुझे है तो वो फैसला भी मैं अपने हिसाब से लूंगी. आपको हेट करनी है आप दे सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 43: 'एल2- एमपुरान' के आगे भी डटी है 'छावा', 43वें दिन भी करोड़ में हुई कमाई