सिंगर और एक्ट्रेस जसलीन मथारू ने ब्वॉयफ्रेंड डॉ. अभिनीत गुप्ता से ब्रेकअप कर लिया है. अभिनीत गुप्ता भोपाल के रहने वाले हैं और कॉस्मेटिक के सर्जन हैं. एक्ट्रेस ने ब्रेकअप की वजहों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी कुंडली नहीं मिल रही है. अभिनीत के साथ वक्त बिताने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि दोनों का व्यवहार और स्वभाव भी एक-दूसरे से काफी अलग है.

जसलीन मथारू ने इसकी पुष्टि टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ की है. उन्होंने न्यूज पोर्टल को बताया,"हां, हमारी शादी नहीं होगी." उन्होंने कहा,"सबसे पहले, हमारी कुंडली नहीं मिल रही. मेरे पैरेंट्स कुंडली में काफी विश्वास करते हैं. मैं उनकी इच्छाओं के खिलाफ नहीं जाऊंगी और उनके आशीर्वाद के बिना में अपना घर नहीं बसाऊंगी. मैं उन्हें किसी और तनाव में रखना चाहती. दूसरा, मुझे महसूस हुआ कि हम दोनों का स्वभाव भी नहीं मिलता है."

अभिनीत के तलाक में लंबा वक्त

अभिनीत पिछले साल अपनी पत्नी से अलग हुए थे और उनके तलाक की प्रक्रिया अब भी जारी है. जसलीन ने एक अन्य कारण भी बता दिया और कहा, "इन दोनों के तलाक में अभी भी एक लंबा वक्त लगेगा. हम एक-दूसरे के लिए नहीं थे. ” बता दें कि जसलीन की अभिनीत से उनके मेंटोर अनुप जलोटा ने करवाई थी. अनुप जलोटा दोनों की शादी करवाना चाहते थे.

अनुप जलोटा के साथ रिलेशनशिप

साल 2018 में, अनुप जलोटा और जसलीन मथारू बिग बॉस 12 में बतौर कपल शामिल हुए थे और दावा किया था कि दोनों तीन साल से भी ज्यादा वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों के बीच 37 साल का अंतर था, जिसकी वजह से दोनों की काफी चर्चाएं हुईं थीं. हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में बदलाव हुआ और दोनों ने अपने रिलेशनशिप को गुरु-शिष्य का संबंध बताया था.

आमिर खान ने की तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात, तस्वीरों को लेकर हो रहे ट्रोल