रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. बिग बॉस ने हमेशा की तरह पहले ही साफ कर दिया था कि इस हफ्ते भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव घर की अगली कैप्टेंसी पर पड़ेगी. साथ ही बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए घर में आए शिल्पा और विकास भी अब वापस जा चुके हैं. लेकिन मेकर्स दीवाली वीक को स्पेशल बनाने के लिए एक और नया ट्विस्ट लेकर आए हैं.

घर में कैप्टेंसी टास्क का संचालक करने के लिए बिग बॉस ने सीजन 9 की सेकेंड रनरअप रहीं एक्ट्रेस सना खान को घर में बुलाया है. सना को कैप्टेंसी टास्क के लिए संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं बात अगर घर के कैप्टेंसी की करें तो लग्जरी बजट टास्क के बाद इस बार दावेदारी का मौका वुल्फ पैक क्लब के हाथ लगा है.

बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले ट्वीटर हैंडल की मानें तो इस बार कैप्टेंसी की टक्कर श्रीसंत और जसलीन के बीच होने वाली है. इतना ही एक ट्वीट से मालूम चला है कि इस बार कैप्टेंसी टास्क का नाम 'बिग बॉस क्लॉथ शॉप' रखा गया है.

इस टास्क के लिए सना खान को क्लॉथ शॉप का मालिक बनाया गया है, जबकि श्रीसंत और जसलीन को कम से कम दाम में इस शॉप से कपड़े खरीदने का काम दिया गया है. श्रीसंत और जसलीन में से जो भी कंटेस्टेंट कम से कम दाम में कपड़े खरीदने में कामयाब होगा, वह घर का नया कैप्टन बन जाएगा.