jannat zubair birthday net worth: सोशल मीडिया क्वीन और टीवी की चर्चित एक्ट्रेस जन्नत जुबैर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जन्नत अब 22 साल की हो चुकी हैं. आज जन्नत जुबैर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर आज हम इस स्टोरी में उनके फैंस को बताएंगे कि जन्नत जुबैर की कमाई किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है. एक्ट्रेस अपने एक इंस्टा पोस्ट से ही लाखों रुपये कमा लेती हैं. 


किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है 22 साल की Jannat Zubair की कमाई


जन्नत जुबैर के चाहने वाले करोड़ों में हैं, उनके करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में ही हो गई थी. उन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपना मजबूत फैनबेस क्रिएट किया हुआ है. वह एक सोशल मीडिया स्टार होने के अलावा टीवी में भी अपना काफी नाम कमा चुकीं हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की बात करें तो जन्नत के 46 मिलियन और बाकी के कई प्लेटफॉर्म पर मिलियन में ही फॉलोअर्स है. फुलवा सीरियल के बाद से उन्हें कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. 


 






शुरुआती करियर की बात करें जन्नत ने 9 साल की उम्र में ही मेडिकल रोमांस दिल मिल गए से की थी. उसमें उनका रोल भले ही एक एपिसोड का था लेकिन इसके बाद वह कई शोज में भी नजर आईं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जन्नत जुबैर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के ही 1.50 लाख रुपये तक कमा लेती हैं. वहीं 22 साल की इस एक्ट्रेस की नेट वर्थ 25 करोड़ रुपये है. 


 


रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत जुबैर हर महीने 25 लाख रुपये से भी अधिक कमा लेती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि उनके फैंस हमेशा ही कनेक्ट रहते हैं. जन्मदिन के मौके पर जन्नत ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए हैं. जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 2: मेकर्स को लेकर पुनीत सुपरस्टार का दावा, बोले- 'मेरे साथ उन्होंने गलत व्यवहार किया...'