FilmMaker Ekta Kapoor: टीवी इंडस्ट्री की मल्लिका यानी एकता कपूर ने इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां एकता कपूर को 2023 में न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. आज इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने इसका ऐलान किया. 


एकता कपूर ने इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड किया अपने नाम


एकता कपूर ये सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी. इस मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. एकता ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. 1994 में अपने माता-पिता के साथ बालाजी की शुरुआत करने के बाद से एकता आर कपूर भारतीय टेलीविजन में एक प्रमुख हस्ती रही हैं, बालाजी बैनर के तहत, उन्होंने 17,000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और क्रिएट किया है और देश के पहले भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया है.


 






इस मौके पर एकता कपूर ने कहा यह सम्मान पाकर मैं विनम्रता और उत्साह की गहरी भावना से भर गई हूं. यह अवॉर्ड मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह एक ऐसी यात्रा का प्रतीक है जो केवल काम से आगे जाती है - यह मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक अहम पहलू है. इस मंच के जरिए ग्लोबल मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. टेलीविजन ने मुझे अपनी पहचान खोजने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई है.


बालाजी के ज्यादातर शो सामान्य एंटरटेनमेंट ब्रॉडकास्टर्स के लिए चैनल संचालक बने हुए हैं. बालाजी ने लगभग हर बड़े टीवी अवॉर्ड जीते हैं. कपूर फॉर्च्यून इंडिया की एशिया की 50 सबसे पावरफुल महिलाओं में से एक हैं.


 


यह भी पढ़ें: पिता के निधन के बाद स्ट्रेस की वजह से Gashmeer Mahajani का बढ़ गया था 8 किलो वजन, इमली फेम एक्टर ने किया खुलासा