13 बार रील लाइफ में शादी करने वाले 'जमाई राजा' के इस एक्टर की हुई 'रियल शादी'
ABP News Bureau | 14 May 2017 09:20 PM (IST)
नई दिल्ली: 'जामई राजा' के एक्टर संदित तिवारी अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंकोना दास के शादी के बंधन में बंध गए है. प्रियंकोना एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं. दोनों की शादी 8 मई को हुई. बता दें कि संदित 'बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा', 'मी अज्जी और साहिब' और 'महिसागर' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. अपने पार्टनर प्रियंकोना के बारे में बोलते हुए संदित ने एक लीडिंग अखबार को बताया कि, "मैं और प्रियंकोना तब से प्यार करते थे जब हम एक कंपनी फर्म में साथ मिलकर काम कर रहे थे. छह साल के प्यार के बाद, हमने अपना रिश्ता अगले स्तर तक ले जाने का फैसला किया." एक्टर के बारे में दिलचस्प बात ये हैं कि वह अपने टीवी सीरियल यानि कि 'रील' लाइफ में अब तक 13 बार शादी रचा चुके हैं. वास्तविक जीवन में शादी करने के बारे में बोलते हुए संदित ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया और कहा कि, "अब तक मैंने स्क्रीन पर 13 बार शादी कर ली है, इसलिए मेरी शादी का दिन मुझे अनरियल जैसा महसूर हो रहा था."