जय श्री कृष्णा (Jai Shri Krishna) सीरियल को हर किसी ने खूब पसंद किया. एक वक्त ऐसा था जब लोगों को उनका दिन इस शो को देखे बिना अधूरा लगता था. वहीं टीवी की दुनिया में सीरियल के नन्हे कान्हा छा गए थे. उस छोटे से गोपाल की आवाज, एक्सप्रेशन और अंदाज को देख लोग खूब तारीफ किया करते थे. वहीं शायद ये बहुत कम लोग को ही मालूम होगा कि नन्हे गोपाल की भूमिका में नजर आने वाला बच्चा कोई लड़का नहीं बल्की लड़की थी. जी हां, धृति भाटिया (Dhriti Bhatia) ने जय श्री कृष्णा  (Jai Shri Krishna) में नन्हे कन्हैया की भूमिका निभाई थी.


वहीं धृति (Dhriti Bhatia) की बात करें तो वो काफी बड़ी हो चुकी है. तो चलिए देखते हैं कि धृति अब कैसी दिखती हैं. सोशल मीडिया पर धृति (Dhriti Bhatia Photos) की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों को देख धृति (Dhriti Bhatia) को पहचान पाना बेहद ही मुश्किल है. वहीं तस्वीरों को देख फैंस के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि ये वही हैं. फोटो देख एक यूजर ने लिखा कि यकीन नहीं हो रहा कि आप वही छोटी कन्हैया थी तो दूसरे यूजर ने उनके काम की खूब सराहना की.






बता दें धृति भाटिया (Dhriti Bhatia) को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि डांस का भी बहुत शौक है क्योंकि उनके (Dhriti Bhatia Instagram) इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नहीं बल्कि कई डांस वीडियो हैं. धृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जय श्री कृष्णा (Jai Shri Krishna) के बाद डोंट वरी चाचू (Dont Worry Chachu) और इस प्यार को क्या नाम दूं (Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon) जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं अगर धृति के फ्टूचर गोल्स के बारे में बात की जाए तो वो कोरियोग्राफर बनना चाहती हैं.


ये भी पढ़ें:- शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर एक-दूसरे में खोए आए नजर, क्या परिवार ने रिश्ते को कर दिया है अप्रूव? 


ये भी पढ़ें:- पापा की गोद में बैठी ये क्यूट सी लड़की बन गई है हिंदुस्तान की शान, फोटो देख फैंस कर रहे हैं तारीफ