IWMBuzz Digital Awards 2024: टीवी, फिल्म और ओटीटी इंडस्ट्री के लिए संडे नाइट एक ब्लॉकबस्टर रात थी. दरअसल IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स 2024 में शिरकत करने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स एक छत के नीचे साथ इकट्ठा हुए थे.  मनीषा रानी से लेकर  ​​प्रियंका चाहर चौधरी और तेजस्वी प्रकाश सहित कई हसीनाएं इस इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आईं.

डिजिटल अवार्ड्स 2024 (सीजन 6) में किन सेलेब्स ने की शिरकत? IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स 2024 के सीजन 6 में बॉलीवुड के भी तमाम सितारे एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे थे. इस इवेंट में काजोल, सुष्मिता सेन, अविनाश तिवारी, राशि खन्ना सहित कई स्टार्स नजर आए. वहीं टीवी इंडस्ट्री से हिना खान, करण कुंद्रा, प्रियंका चाहर चौधरी, कृतिका कामरा, महिमा मकवाना, शांतनु माहेश्वरी डिजिटल अवार्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर उतरे थे.

इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी, तेजस्वी प्रकाश, हिना खान और मनीषा रानी स्टार-स्टडेड इवेंट में अपने ग्लैमरस आउटफिट से सारी लाइमलाइट चुराती नजर आईं.

 

 

इवेंट के रेट कार्पेट पर सुष्मिता सेन और बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट खानजादी भी नजर आईं. इस दौरान खानजादी सुष्मिता सेन के गाल पर किस करती दिखीं. वहीं सुष्मिता भी खानजादी को गले लगाती हुई नजर आईं. दोनों ही हसीनाएं इस दौरान रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

 

IWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स 2024 विनर्स लिस्टIWMBuzz डिजिटल अवार्ड्स 2024 में तमाम सेलेब्स को अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. चलिए यहां विनर्स की कंप्लीट लिस्ट पर नजर डालते हैं.

  • बिग बॉस 16 की दूसरी रनर-अप प्रियंका चौधरी ने यूथ सेंसेशन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता
  • मनीषा रानी को फीमेल कैटेगिरी में मोस्ट पॉपुलर डिजिटल मीडिया स्टार से सम्मानित किया गया
  • सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार (मेल) का अवॉर्ड शिव ठाकरे को दिया गया.
  • मोस्ट स्टाइलिश पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम किया.
  • मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार (फीमेल) का पुरस्कार खानजादी को मिला
  • आउटस्टैंडिंग होस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड टेम्पटेशन आइलैंड के लिए करण कुंद्रा को दिया गया.
  •  हिना खान और करण सिंह ग्रोवर को भी मैक्सिमम सिटी में डिजिटल अवार्ड्स 2024 समारोह में सम्मान मिला.

ये भी पढ़ें: Monday Motivation: जिंदगी भर सताने वाली बीमारी से जूझ रहीं Samantha Ruth Prabhu, फिर भी मुस्कुराकर सिखा जाती हैं बहुत कुछ