कलर्स टीवी का एक और शो बंद होने जा रहा है. जी हां! मशहूर पौराणिक सीरियल 'महाकाली: अंत ही आरंभ है' बहुत जल्द ऑफएयर हो जाएगा. इंडिया फोरम ने इस खबर की पुष्टि की है पूजा शर्मा स्टारर यह शो खत्म होने के कगार पर है.
शो के अंदर टीवी अभिनेत्री पूजा शर्मा महाकाली का किरदार निभाती हैं. पिछले साल 17 जुलाई को यह शो ऑनएयर किया गया था. इस शो ने बीते दिनों दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाबी भी हासिल की.
माइथोलॉजिकल सीरीज का यह शो अपनी स्पेशल एफेक्ट्स की वजह से कई बार दर्शकों का आश्चर्यचकित भी कर चुका है. बहरहाल दर्शकों को अब यह शो आगे आने वाले दिनों में नहीं देखने को मिलेगा.
इस शो से आ रही खबरों की मानें तो 23 जुलाई को इस शो का आखिरी एपिसोड शूट किया गया है. शो के लिए मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री पूजा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर यादों के इस पलों की स्टोरी को शेयर किया है.
क्या आप इस शो को टीवी पर मिस करेंगे? हमें कमेंट कर के बताएं.