दुनिया भर में भारतीय टीवी रियलिटी शो ने अपनी छाप छोड़ी है. सिंगिंग, डांसिंग या फिर सेलिब्रिटी पर आधारित कई तरह के रियलिटी शो इन दिनों काफी मशहूर हुए हैं. एंड टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'वाइस ऑफ इंडिया' को हाल के दिनों में भी काफी लोकप्रियता देखने को मिली है. यह शो टीआरपी रेटिंग में भी अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ता आया है.
Bigg Boss 12: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन दस्तक देखा भारत का सबसे बड़ा रिएलिटी शो
मगर शो के लेकर हाल ही में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है. जी हां, एंड टीवी पर दिखाया जाने वाला यह सिंगिंग रियलिटी शो स्टार प्लस पर शिफ्ट होने जा रहा है. बता दें स्टार प्लस पर यह शो स्टार वाइस ऑफ इंडिया के नाम ने दिखाया जाता था.
सौम्या टंडन ने मार्च में ही छोड़ दिया है 'भाबी जी घर पर हैं' का शो, चल रही हैं नोटिस पीरियड पर?
साथ ही साथ शो के प्रोडक्शन हाउस में भी बदलाव होने वाला है. इस शो का पहला सीजन एंडमोल स्टूडियो की तरफ से बनाया गया था दूसरा सीजन में शो को अरबन ब्रू स्टूडियोज की तरफ से बनाया गया.