ITA Awards 2023 Winner List:  बीती रात मुंबई में 23वें आईटीए अवॉर्ड का आगाज बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया. इस शानदार अवॉर्ड्स नाइट में सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि बी-टाउन के कई सितारों ने भी अपने ग्लैमरस अवतार से चार चांद लगाए. जिनकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच हम आपके लिए ITA 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने कौन सा अवॉर्ड जीता.


ITA Awards 2023 में तेजस्वी प्रकाश बनीं बेस्ट एक्ट्रेस


23वें ITA 2023 में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. वहीं टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के हर्षद चोपड़ा ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही ‘कथा अनकही’ स्टार अदिति शर्मा और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ एक्टर नकुल मेहता जूरी के फेवरेट बनकर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस बने.



यहां देखें ITA 2023 विनर्स की पूरी लिस्ट  


बेस्ट एक्टर (पॉपुलर) - हर्षद चोपड़ा (ये रिश्ता क्या कहलाता है)


बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) – तेजस्वी प्रकाश (नागिन 6)


बेस्ट एक्टर (जूरी) - नकुल मेहता (बड़े अच्छे लगते हैं 3)


बेस्ट एक्ट्रेस (जूरी) - अदिति शर्मा (कथा अनकही)


बेस्ट शो - कथा अनकही


बेस्ट होस्ट - रोहित शेट्टी (खतरों के खिलाड़ी 13)


बेस्ट रियलिटी शो - मास्टरशेफ इंडिया


बेस्ट बाल अभिनेता - अजिंक्य मिश्रा (कथा अनकही)



हर्षद मेहता ने ट्रॉफी के साथ शेयर की तस्वीर


वहीं बेस्ट एक्टर बनने के बाद हर्षद चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए हर्षद ने लिखा, 'कहने के लिए और कुछ नहीं है...क्योंकि स्टेज पर सब कह दिया. अब सिर्फ एक चीज बची है वो है 'अभिमन्यु बिड़ला के रूप में साइनिंग ऑफ..' बताते चलें कि हर्षद चोपड़ा पिछले दो सालों से ये अवॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Animal Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर खूंखार हुआ एनिमल, तोड़ा डाला शाहरुख खान की कमाई का बड़ा रिकॉर्ड, जानें आंकड़े


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply