Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर कई लोग सवाल उठाते रहते हैं. यहां तक कि शो के एक्स कंटेस्टेंट्स रह चुके लोगों ने भी बिग बॉस की ट्रांसपेरेंसी पर सवाल उठाए हैं. हाल के दिनों में कई कंटेस्टेंट हैं जो सोच में पहले ही निकल गए थे. जिन्होंने बाद में शो को लेकर कई इल्जाम भी लगाए. 


हाल ही में अंकित गुप्ता शो से बाहर हो गए हैं जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं. अंकित गुप्ता के सपोर्ट में फैंस टि्वटर पर उनके नाम का ट्रेंड शुरू कर चुके हैं. उनका मानना है कि शो के अंदर मेकर्स अपनी मनमानी कर रहे हैं. 


बिग बॉस से बाहर हो चुकी गोरी नागोरी भी शो के खिलाफ अपनी बात रखी है. उधर अंकित गुप्ता के सपोर्ट में आए यूजर्स भी नो अंकित नो बिग बॉस का हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं. इसके जरिए यूजर शो के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं. 


हाल ही में बिग बॉस की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी शो की ट्रांसपेरेंसी को लेकर कई सवाल उठाए हैं. एक इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने बिग बॉस शो को लेकर कई खुलासे किए. हिमांशी खुराना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद वह मेंटल इश्यूज का सामना कर रही थीं. इस इंटरव्यू का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए हिमांशी ने ‘बिग बॉस’ को निशाना बनाया है.


हिमांशी ने ट्वीट शेयर कर लिखा, “लोग आमतौर पर आपको इस आधार पर जज करते हैं कि, एक पर्टिकुलर रिएलिटी शो आपको एक व्यक्ति के रूप में किस तरह प्रेजेंट करता है. दर्शकों के नाजुक दिमाग को इस बात का अंदाजा नहीं है कि, कैमरे के पीछे क्या चल रहा है.”


हाल ही में गोरी नागोरी ने भी कहा कि बिग बॉस के सीजन 16 में इतने हफ्ते हो गए और 13 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं. शो के मेकर्स ने उन्हें ही क्यों घर से निकाला?


‘बिग बॉस’ की वजह से हिमांशी को हुआ डिप्रेशन


वहीं हिमांशी खुराना ने पहली बार एक चैट शो में खुलासा किया था कि, ‘बिग बॉस’ से आने के बाद उनके करियर में तो कोई बड़ा बदलाव नहीं आया, लेकिन वह डिप्रेशन का शिकार जरूर हो गईं. हिमांशी ने कहा था, “जब मैं बिग बॉस के घर में गई तो सभी ने सोचा कि अब जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन यह सच्चाई नहीं थी. घर में नकारात्मकता के कारण मैं डिप्रेशन में चली गई. मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा. इतना ही नहीं मुझे इससे बाहर आने में करीब दो साल लग गए. बिग बॉस के बाद मैं काफी डिप्रेशन में चली गई, जिसका असर मेरे दिल पर पड़ने लगा.”