टीवी अभिनेत्री अदिति भाटिया ने दो साल पहले स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' एंट्री ली थी, और तब से अभिनेत्री दर्शकों की चहेती बन गई हैं. इस सीरियल में अदिति, 'रूही' का किरदार निभाती हैं. अपनी चुलबुली नेचर और अपनी खूबसूरती की वजह से अभिनेत्री लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहीं. बहुत से उनके साथी कलाकार उनके दोस्त हैं. सीरियल के दर्शक अदिति की असल जिंदगी के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं.
ऐसी अटकलें चल रही थीं कि अदिति अपने को-एक्टर अभिषेक वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, दोनों ने हमेशा अपनी नजदीकियों को नकारा है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'सवाल पूछो' फीचर की वजह से अदिति ने अपने फैंस के सवाल का जवाब दिया है. इस सवाल में अदिति के फैंस ने उनसे पूछा कि क्या आप रिलेशनशिप में हैं? फैन के इस सवाल पर अदिति ने अपनी उसी बात को दोहराया. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, ''भगवान का शुक्र है कि मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं.''