Merry Christmas New Song Out: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल दी गई. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढाने के लिए ‘मेरी क्रिसमस’ से एक रोमांटिक ट्रैक रिलीज कर दिया है.


मेरी क्रिसमस’ का नया रोमांटिक ट्रैक हुआ रिलीज
‘मेरी क्रिसमस’ से मेकर्स ने एक रोमांटिक ट्रैक 'रात अकेली थी' जारी किया है. इस सॉन्ग में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति रात में एक साथ कई रोमांटिक पल शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है और अलग-अलग जगहों पर पहुंचते हैं, दोनों एक साथ सैर करते हैं. कुल मिलाकर, यह गाना दोनों लीड स्टार्स के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक दिखाता है. अरिजीत सिंह ने इस ट्रैक को अपनी आवाज दी है जो मिस्ट्री का एहसास भी कराता है. 'रात अकेली थी' को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे वरुण ग्रोवर ने लिखा है.



तमिल और हिंदी दोनों में एक साथ शूट हुई है ‘मेरी क्रिसमस’
2018 की सफल थ्रिलर फिल्म अंधाधुन के बाद श्रीराम राघवन अब ‘मेरी क्रिसमस’ ला रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी नजर आएही. फिल्म में  अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे ने भी अहम रोल प्ले किया है.  इसे हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में शूट किया गया था और दोनों वर्जन के लिए अलग-अलग सपोर्टिंग आर्टिस्ट फिल्म में लिए हुए हैं.  


हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काज़मी और टीनू आनंद दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी ओर, तमिल में राधिका सरथकुमार, गायत्री और शनमुगरन अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. बता दें कि ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें- इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir? कपल के रोमांटिक फोटोज हुए वायरल