Actress Mahira Khan: यूं तो दिग्गज एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तान की सबसे मशहूर अभिनेत्री हैं, लेकिन भारत में भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. एक्ट्रेस ने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘रईस’ (Raees) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी खूबसूरती और मासूमियत से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था. फैंस माहिरा खान की फिल्में और टीवी शोज देखने के लिए तरसते हैं.


माहिरा खान के सीरियल्स की भारत में भी डिमांड है. ऐसे में उनके सीरियल्स और फिल्में देखने के लिए इंडियन फैंस तरसते हैं. अगर आप भी माहिरा खान के शोज देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां माहिरा खान की सीरीज ‘सदके तुम्हारे’ (Sadqay Tumhare) जल्द ही भारतीय दर्शकों के लिए टीवी चैनल ‘जिंदगी’ पर प्रसारित होने जा रहा है. यानी कि, भारत में भी माहिरा खान के इस सीरियल को भारतीय दर्शक देख सकेंगे.






मोहम्मद एहतशामुद्दीन द्वारा निर्देशित सीरीज ‘सदके तुम्हारे’ में माहिरा ‘शानो’ के रूप में, जबकि अदनान मलिक (Adnan Malik) खलील के रोल मे दिखेंगे. माहिरा खान का फिर से भारतीय टेलीविजन में दिखाया जाना उनके लिए भी काफी एक्साइटमेंट से भरा है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, “मैं बहुत खुश हूं कि, मुझे ‘जिंदगी’ के जरिए फिर से भारतीय दर्शकों से जुड़ने का मौका मिल रहा है.” जी स्पेशल प्रोजेक्ट्स की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर शैलजा केजरीवाल ने भी माहिरा के शो को भारतीय दर्शकों के लिए प्रस्तुत कराने पर अपनी खुशी जाहिर की है.


यह भी पढ़ें


777 Charlie: साउथ की फिल्म '777 चार्ली' के मुरीद हुए जॉन अब्राहम, कहा- प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ इसे...


Rubina Dilaik पति Abhinav Shukla को लेकर करती थीं इनसिक्योर फील, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा