बिग बॉस' का ये सीजन काफी चर्चाओं में है. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है. बिग बॉस का जल्द ही फिनाले होने वाला है. आज वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान एक बार फिर सभी कंटेस्टेंट से मिलेंगे. वहीं शो का प्रोमो देखने के बाद दर्शकों का उत्साह भी चरम सीमा पर है.


सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज दोनों ही शो में एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. शो के प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि सलमान खान आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला को बुरी तरह से डांट रहे हैं. सलमान आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला को प्रोमो में कह रहे हैं,' 17 हफ्तों से बाहर मिल, बाहर मिल चल रहा है. मैं दरवाजा खोल देता हूं. तबीयत से एक दूसरे को मारो.'





इसके बाद सलमान कहते हैं, 'बिग बॉस, दो माचो मैन के लिए मेन गेट खोलो.' इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला आसिम से कहते हैं.'आजा आसिम बार-बार बोलता रहता है. आज इसे खत्म कर देते हैं.' इसके बाद शो का प्रोमो खत्म हो जाता है. वहीं शो में सिद्धार्थ की आसिम के अलावा शहनाज गिल से भी लड़ाई देखने को मिल रही है.


बता दें कि शो में शहनाज अब सिद्धार्थ को छोड़कर आसिम और रश्मि देसाई के ग्रुप में शामिल हो गईं हैं. प्रोमो के बाद बिग बॉस के दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है. दर्शक ये देखना चाहते हैं कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज घर से बाहर निकलते हैं कि नहीं. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम के पिता को लेकर शो में अपशब्द भी कहे थे.


ये भी पढ़ें-


Padma Awards 2020: पद्म श्री मिलने पर अदनान सामी ने किया सरकार का शुक्रिया, कहा- 34 साल के करियर में सबसे खास पल


Republic Day 2020: 'सत्यमेव जयते' से लेकर 'ऐ वतन' तक, इन गानों को सुन कर आज सेलिब्रेट कीजिए गणतंत्र दिवस