नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही लगातार मुश्किलों में चल रहे हैं. सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर जैसे साथियों के जाने के बाद से 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी लगातार गिर रही है. इन मुश्किलों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.
वेब पोर्टल Spotboye की खबर के मुताबिक कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड गिनी इन दिनों कपिल शर्मा के सेट पर जाती है. गर्लफ्रेंड को अपने सेट पर पाकर कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए मुस्कुराने की वजह तो मिल ही गई है.
आपको बता दें कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से विवाद से पहले अपने रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी थी. कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा था, ”मैं यह नहीं कहता कि ये मेरी बेटर हाफ हैं. बल्कि वो मुझे कंप्लीट करती हैं. लव यू गिनी. आप सभी कृपया इनका स्वागत करें… मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं”
उस समय बॉम्बे टाईम्स को इंटरव्यू देते हुए कपिल शर्मा ने कहा था, “पता नहीं लोगों को मेरी ट्वीट पर विश्वास क्यों नहीं होता है. इसमें हैरानी वाली कौन सी बात है. हां मैं गिनी से शादी कर रहा हूं और वो मेरा प्यार हैं. मैं 10 साल से जालंधर में अपने कॉलेज के दिनों से उन्हें जानता हूं. मैं स्टैंड-अप कॉमेडी करने के लिए उनके कॉलेज जाया करता था. मुझे पहली बार देखते ही उनसे प्यार हो गया. मेरी मां गिनी को पसंद करती हैं.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल और गिनी अगले साल शादी करने का प्लान बना रहे हैं. कपिल ने पुष्टि की थी कि वो 2018 के जनवरी में शादी कर सकते हैं. कपिल ने कहा, ”मुझे पता है कि मैं अपने शो पर दीपिका पादुकोण और बाकी एक्ट्रेसेस के साथ बहुत ‘छेड़खानी’ करता रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सेटल होने का समय आ गया है. मुझे खुशी है कि मैं जिसे चाहता था वो मुझे मिल गई है.”