पुलवामा अटैक के बाद देश भर में पाकिस्तानी कलाकारों का जमकर विरोध हो रहा है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है. इन्हीं सब के बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडिया में सबा कमर रोते हुए बता रही हैं कि पाकिस्तानी होने की वजह से उन्हें विदेशों में एयरपोर्ट पर किन तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
सबा ने एक वाक्या बताते हुए कहा, "ये पाक सरजमीं जिसके हम नारे लगाते हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद. पाकिस्तान ये पाकिस्तान वो. लेकिन जब हम बाहर जाते हैं और हमारी जिस तरह से चेकिंग होती है, मैं बता नहीं सकती हूं." सबा ने आगे कहा, "जब में इंडियन क्रू के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी, तो एयरपोर्ट पर उन्हें जाने दिया गया. लेकिन मुझे रोक लिया. उसके बाद मेरी पूरी जांच हुई. मेरा इंटरव्यू हुआ, तब मुझे जाने दिया. उस वक्त मुझे एहसास हुआ ये इज्जत है हमारी, ये पोजिशन है हमारी.
कौन हैं सबा कमर
सबा कमर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. भारत में उन्होंने इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम किया था. पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है. भारत के कईं एकट्रर्स ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बीते चंद सालों का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 40 जांबाज जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.) पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर दिखा भारत और पीएम मोदी का खौफ, बौखलाए टीवी एंकर्स