Honey Singh On Uorfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने यूनीक फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वह लगभग हर दिन अपने नए-नए लुक से फैंस को हैरान कर देती हैं. हालांकि, अपने कपड़ों को लेकर उर्फी जावेद कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इस बीच रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने एक बार फिर उर्फी जावेद को सपोर्ट किया है और कहा कि लोग उनके बारे में बकवास बातें करते हैं.


लोग उसके बार में करते हैं बकवास 


पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने कहा, 'एक लड़की है उर्फी जावेद. वो बोल्ड कपड़े पहन के बाहर निकलती है. लोग उसके बारे में बकवास करते हैं, कुछ भी पहने वो. 2023 है ये. कहां जा रहे हम लोग.'


पढ़े-लिखे लोग ज्यादा सेंसेटिव हैं 


इसके अलावा हनी सिंह ने अपने गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आजकल लोग कुछ ज्यादा सेंसेटिव हो गए हैं. पढ़े-लिखे लोग ज्यादा सेंसेटिव हैं और चीजों को गलत तरीके से ले रहे हैं. पहले लोग ज्यादा इंटेलेक्चुअल थे. 


पहले बड़ी थी लोगों की सोच


उन्होंने आगे कहा, 'पढ़े-लिखे होने में और इंटेलेक्चुअल होने में फर्क है. आज हम इंटेलेक्चुअल उसे कहते हैं, तो ज्यादा पढ़ा-लिखा होता है. जैसे किसी ने एमफिल जैसी पढ़ाई की है. लोग बोलते हैं कि हां यार ये इंटलेक्चुअल है. पहले लोगों की सोच बड़ी थी. एंटरटेनमेंट को लोग एंटरटेनमेंट की तरह लेते थे.' 


उर्फी से लड़कियों को सीखना चाहिए


इससे पहले भी उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को हनी सिंह (Honey Singh) सपोर्ट कर चुके हैं. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हनी सिंह ने कहा था, 'मुझे उर्फी जावेद बहुत पसंद है. वह बहुत ही निडर और बहादुर है. वह अपने तरीके से अपनी लाइफ जीना चाहती है. मुझे लगता है कि देश की लड़कियों को उससे सीखना चाहिए. बिना किसी झिझक के, बिना किसी डर के चाहें आप किसी भी धर्म, जाति या परिवार से आते हों, जो भी आपके मन में आए उसे कीजिए.'


यह भी पढ़ें-'दूसरे आर्टिस्ट को कुछ नहीं समझती, बेवजह ईगो भरी है...' Shehnaaz Gill को इग्नोर करने पर ट्रोल हुईं Janhvi Kapoor