लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों खबरों में हैं. हिना खान को सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले शो 'दम का दम' के निर्माताओं ने कॉन्टैक्ट किया था. दरअसल शो के निर्माता हिना को 'दस का दम' में कास्ट करना चाहते हैं. मगर हिना ने सलमान खान के इस शो में आने से इनकार कर दिया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार के शो को ना कहना जाहिर तौर पर बड़ी बात है, जिसके लिए इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में यह बात काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
मगर अभिनेत्री ने शो में अपनी गैरहाजिरी के लिए एक वाजिब वजह दी है. जी हां, हिना एक वीडियों में अपने फैंस को बता रही हैं कि वह इन दिनों मुंबई से दूर दिल्ली में अपने वीडियो सॉन्ग के प्रमोशन में व्यस्त हैं. जिस वजह से वह सलमान खान के शो में आने में असमर्थ हैं.
बता दें सलमान खान के शो में 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे और 'ये है मोहब्बतें' के अभिनेता करण पटेल ने हाल ही शिकरत की थी. इसके अगले एपिसोड में हिना खान को आने के लिए निर्माताओं ने आग्रह किया था.
अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हिना लगातार हेडलाइंस बनी हुई हैं. उन्हें 'कसौटी जिंदागी के 2' में 'कोमोलिका' का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा. बता दें सीरियल में इस मशहूर विलेन का किरदार टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया में बेहद ही शानदार तरीके से निभाया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि हिना खान इस किरदार के साथ कैसे न्याय कर पाती हैं. मशहूर टीवी शो 10 सितंबर से स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा.