'इंडियन आइडल' में सोनाक्षी सिन्हा ने किया खुलासा, फैमिली के बंगले का नाम 'रामायण' क्यों है
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 11 Aug 2018 09:09 AM (IST)
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक रियलिटी शो में खुलासा किया कि उनके परिवार के बंगले का नाम रामायण क्यों रखा गया. सोनाक्षी गायिकी रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 के एक एपिसोड की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान उन्होंने यह खुलासा किया. सोनाक्षी शो के टॉप 10 प्रतिभागियों की सिंगिंग से काफी प्रभावित हुईं. एक कंटेस्टेंट इंदिरा दास की प्रजेंटेशन के बाद सोनाक्षी ने उनकी तारीफ की. इसके बाद इंदिरा की मां ने उनसे उनके बंगले के नाम के बारे में पूछा. इस पर सोनाक्षी ने कहा, "कई लोगों ने मुझसे यह सवाल किया है, लेकिन मैं पहली बार इसका जवाब दे रही हूं. मैं और मेरी मां घर में बाहरी व्यक्ति हैं, क्योंकि मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) के तीन भाइयों का नाम राम, लक्ष्मण, भरत है और हमारा नाम इनसे अलग है." उन्होंने कहा, "मेरे भाइयों का नाम लव और कुश है, इसलिए हमारे घर के लिए रामायण हमें एकदम सही लगा. यह बात दीगर है कि हम कभी-कभी रामायण के अंदर महाभारत होते भी देखते हैं."