Hina Khan Targetted Bollywood: हिना खान (Hina Khan) ने ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था, आठ साल तक इस शो में काम करने के बाद उन्होंने अलविदा कह दिया. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हिना खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जिसने हर किसी को दीवाना बना दिया. इंडस्ट्री में हिना खान को इतने साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. इस बारे में एक्ट्रेस कई बार खुलकर बात भी कर चुकी हैं. हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बनी थीं, लेकिन जब इंडियन पवेलियन का उद्घाटन किया गया तो वो वहां मौजूद नहीं थीं. इसके पीछे की वजह ये थी कि हिना खान को इनविटेशन नहीं मिला था.


इस पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की थी. एक बार नहीं बल्कि हिना खान (Hina Khan) को कई बार इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा है. हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री में क्लास सिस्टम बनाया गया है, जिसकी वजह से टीवी एक्टर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हिना ने आगे कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा क्लास सिस्टम बना दिया गया है जहां बड़े-बड़े डिजाइनर्स टीवी सेलेब्स को जज करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार मुझे इसका सामना भी करना पड़ा है. हिना ने बताया कि वो टीवी इंडस्ट्री से हैं, ऐसे में कोई उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में चांस तक नहीं देता है.


ये भी पढ़ें:- Geeta Dutt Trivia: जब एक झूठे खत की वजह से टूट गया था गुरु दत्त का अपनी पत्नी से रिश्ता, जानें क्या था पूरा मामला


टीवी इंडस्ट्री से होने की वजह से हिना ने झेली परेशानी


हिना (Hina Khan) ने कहा कि हम लोग भी इक्वली टैलेंटेड हैं, फिर भी ऐसा होता है. फिल्म इंडस्ट्री में हिना खान को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है, इसके पीछे की वजह ये है कि वो टीवी इंडस्ट्री से संबंध रखती हैं. अभी तक हिना ने सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि एक फिल्म से आप नोटिस नहीं हो सकते हैं. हिना ने बताया कि कई बात लोग कहते हैं कि तुम टीवी इंडस्ट्री से हो, कैसे कैरेक्टर में जान डालोगी.


नेपोटिज्म पर हिना खान ने कही थी ये बात


हिना खान (Hina Khan) ने इस इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म पर भी पर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री नेपोटिज्म हर जगह है. अगर कोई स्टार है तो वो अपने बच्चे को आसानी से लॉन्च कर देता है और ये कहीं ना कहीं ठीक भी है. हिना का कहना था कि ये बात उस जगह पर गलत लगती है जब आउटसाइडर्स को मौका नहीं दिया जाता है. बॉलीवुड में टीवी एक्टर्स कभी अपनी एक अच्छी जगह नहीं बना पाते हैं. हिना के अनुसार हर किसी को फेयर चांस मिलना चाहिए.


ये भी पढ़ें:- राजेश खन्‍ना के ऑफिस काम मांगने जाया करते थे Akshay Kumar, कभी नहीं सोचा था ये भी होगा