Hina Khan On Her Breakup Rumours With Rocky Jaiswal: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) लंबे समय से रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) को डेट कर रही हैं. हिना और रॉकी की जोड़ी उनके चाहने वालों को बहुत पसंद है. फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले हिना और रॉकी के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी थीं. ये अफवाहें उनके एक पोस्ट से उड़ने लगी थीं, जिसमें एक्ट्रेस ने ‘धोखे’ के बारे में बात की थी. उनके पोस्ट को देख लोगों को लगा कि रॉकी ने उन्हें धोखा दे दिया है.


पोस्ट वायरल होते ही हिना खान और रॉकी जायसवाल के ब्रेकअप की चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, एक्ट्रेस ने रॉकी संग तुर्की वेकेशन की फोटोज शेयर कर ब्रेकअप की खबरों को खारिज कर दिया था. एक्ट्रेस ने वो पोस्ट अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘षड्यंत्र’ को लेकर किया था. अब हिना खान ने रॉकी जायसवाल संग ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.


रॉकी संग ब्रेकअप रूमर्स पर बोलीं हिना खान


हिना खान ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि, जैसे ही एक्ट्रेस ने ‘धोखा’ वाला पोस्ट शेयर किया था, उनके दोस्त हैरान रह गए थे और वे उन्हें मैसेज कर रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे बहुत मैसेज मिले कि सब ठीक है? करिश्मा तन्ना ने भी मुझे मैसेज किया और पूछा कि क्या हुआ है? वे सब डरे हुए थे. उसके बाद ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं.” लव लाइफ पर हिना ने कहा, “टचवुड है कि, मेरी लव लाइफ अच्छी चल रही है.”






हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी


एक्ट्रेस हिना और रॉकी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट पर मिले थे. रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. दोनों को शो की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं छुपाया. कपल पिछले 8 सालों से साथ है.


यह भी पढ़ें- Bharti Singh के पूरे घर पर इस शख्स ने कर लिया है कब्जा! वीडियो शेयर कर कॉमेडियन ने बताया अपना हाल