Hina Khan Eid 2024: टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है. छोटे पर्दे पर अपना सिक्का जमाने के बाद हिना खान फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस भी हिना खान की हर एक पोस्ट पर काफी प्यार लुटाते हैं. 

Continues below advertisement

हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी?

ईद के मौके पर हिना खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए फैंस को मुबारकबाद दी. हालांकि इस वीडियो में जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वो था हिना की मांग में सिंदूर, वीडियो में एक्ट्रेस अलग ही अवतार में नजर आईं. इसमें हिना खान ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि, 'शादी कब हुई?'.

Continues below advertisement

वीडियो बनाते हुए हिना खान ने कहा- 'आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारक, मेरी आवाज के लिए सॉरी...मेरी तबियत थोड़ी-सी खराब है. लेकिन मैं आप सभी को ईद की शुभकामनाएं देना चाहती हूं और हां मेरी शादी नहीं हुई है. ये मेरे शूट का गेटअप है. इसीलिए मैंने अपने आप को छिपाया हुआ है.'

'मेरी आवाज को पता नहीं क्या हो गया'

हिना खान ने वीडियो में फैंस को ये भी कहा कि, 'आप अपने परिवार के साथ ईद खुशी-खुशी सेलिब्रेट कर रहे होंगे और आपके रोज अच्छे से गए होंगे. मेरी आवाज को पता नहीं क्या हो गया है. ठीक है दोस्तों ईद मुबारक.'

बता दें कि स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से हिना ने छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इस शो में अक्षरा बन उन्होंने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी. सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस में भी हिना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था. 

 

यह भी पढ़ें:  Maidaan की स्क्रीनिंग में प्रियामणि को गलत तरीके से छूने पर ट्रोल हुए बोनी कपूर, लोग बोले- 'इनकी भी दो बेटियां है...'