Ankita Lokhande and Vicky Jain: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन बिग बॉस के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं. बिग बॉस में दोनों का रिश्ता एक वक्त बहुत डेंजर जोन में चला गया था लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. दोनों लगातार पब्लिक प्लेस पर देखे जाते हैं. इंटरव्यू दे रहे हैं, शोज कर रहे हैं. 

Continues below advertisement

हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा कि उन्हें कभी भी पैसे से कोई मतलब नहीं रहा है, वो ड्रीम वर्ल्ड में ही रहना चाहती हैं. वहीं विक्की ने कहा- अंकिता को पैसे से कोई मतलब ही नहीं है. ये केयरलेस हो जाती है. यार ध्यान रखना पड़ता है. जब आप घर से दूर होते हैं तो चीजों के लिए पैसे की जरूरत होती है. आधा झगड़ा ही इसी वजह से है.

अंकिता- 'मैं पैसों की वहज से किसी के साथ नहीं रह सकती''मैं पैसों की वजह से किसी के साथ नहीं रह सकती. मैं एक्चुअली बहुत ड्रीम में रहती हूं, मैं सच में ऐसी दुनिया में रहती हूं, जिसको फिल्मी दुनिया कहते हैं. मैं कभी पैसे नहीं कैरी करती, कभी पर्स नहीं रखती. विक्की साथ है तो विक्की के पास नहीं तो मम्मा के पास पैसे होते हैं. उनके पास कार्ड होता है. मुझे नहीं पता है कि मेरे अकाउंट में कितने पैसे हैं.' 

Continues below advertisement

बिग बॉस के एक्सपीरिएंस के बारे में क्या कहाअंकिता ने कहा, 'मैंने शो में कभी भी झगड़ा नहीं किया. मैं शो में अंत के दौरान कभी-कभी इमोशनली हो गई. उस वक्त शो में कई चीजों पर फाइट हो रही थी. इस दौरान विक्की जैन पूरी तरह से अंकिता से डिसएग्री नजर आए.' 

अंकिता-विक्की को साथ में हुए 6 साल

अंकिता और विक्की की लव मैरिज हुई है. उन्हें साथ में 6 साल हो गए हैं. अंकिता ने एनिवर्सरी की फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज में अंकिता और विक्की साथ में रोमांटिंक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने एनिवर्सरी को शानदार तरीके से एंजॉय किया. दोनों ने अपने रूम को फूलों से डेकोरेट भी किया है. फोटोज के कैप्शन में लिखा- पिछली रात को हमने 6 ईयर एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. हमने साथ आए 6 साल हो गए हैं. हमें आज भी नहीं पता कि हमें कैसे प्यार हुआ.

ये भी पढ़ें- BMCM Twitter Review: किसी को लगी 'डिजास्टर' तो किसी ने कहा 'एक खिलाड़ी सब पर भारी', ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लोगों से मिले मिक्सड रिव्यू