Bigg Boss: रियलिटी शो बिग बॉस एक दशक से भी ज्यादा समय से हर साल प्रसारित हो रहा है. इस शो ने बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. अब जल्द ही बिग बॉस 17 आने वाला है. 


इस बार शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्रिटीज को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और इसके साथ ही घर के अंदर रहने के लिए वे कितनी रकम लेंगे, इस पर भी कई अफवाहें हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस में 3 दिन रहने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करके किसने इतिहास रचा? चलिए जानते हैं.


बिग बॉस के इतिहास की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट


बिग बॉस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले के बारे में बात करते समय किसी के दिमाग में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला या तेजस्वी प्रकाश का नाम आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. जिस कंटेस्टेंट के नाम बिग बॉस में सबसे बड़ी रकम पाने का रिकॉर्ड है, वह एक कनाडाई-अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल है. बिग बॉस के घर के अंदर उन्होंने कई दिलों को पिघला दिया. यह कोई और नहीं बल्कि पामेला एंडरसन हैं.


 






पामेला एंडरसनबे वॉच में सी.जे. पार्कर के किरदार के लिए फेमस हैं. उन्होंने बिग बॉस के चौथे सीजन में धमाकेदार एंट्री की. मॉडल 3 दिनों के लिए गेस्ट के रूप में घर में रही और उन्होंने अपने थोड़े समय के रहने के लिए 2 करोड़ रुपये की भारी रकम ली. बता दें कि पामेला एंडरसन प्लेबॉय पत्रिका में अपने मॉडलिंग से भी काफी पॉपुलर हुईं. उन्होंने प्लेबॉय कवर पर सबसे ज्यादा बार दिखने का रिकॉर्ड दर्ज कराया. 


इन सेलिब्रिटीज ने भी बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए ली मोटी रकम 


बिग बॉस के घर में जाने के लिए मोटी रकम लेने वालों में कुश्ती के दिग्गज खली, क्रिकेटर एस श्रीसंत, अभिनेता करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश जैसे नाम शामिल हैं. 


 


यह भी पढ़ें: जिम में जमकर पसीना बहा रहीं प्रेग्नेंट Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने फैंस को वीडियो में दिखाई झलक