टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं हिना खान. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग देखी जाती है. स्क्रीन पर हो या सोशल मीडिया पर हर जगह हिना खान छाए रहती हैं. 4 जून को उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग स्पेशल मैरिज एक्ट तहत कोर्ट मैरिज की थी. अक्सर ही दोनों को सोशल मीडिया पर रोमांटिक और प्यारी नोंक–झोंक वाले रिल्स शेयर करते देखा जाता है. हाल ही में हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

खून भी अब तुम्हें साफ चाहिए?हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति रॉकी जायसवाल संग एक रील शेयर किया. इस वीडियो में हिना खान अपने पति से कहती हैं कि, 'तुम ना आंवला खाया करो, आंवला खाने से ना खून साफ होता है.'

इस पर रॉकी जायसवाल का भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिला. उन्होंने हिना खान को जवाब में कहा कि, 'अब जैसा है वैसा पी लिया करो, खून भी अब तुम्हें साफ चाहिए?'हिना खान के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा था, 'खून भी साफ चाहिए मुझे'. ऑडियंस इस क्यूट जोड़ी की रील देख कर हमेशा की तरह ही इंप्रेस हैं.

पति, पत्नी और पंगा में धूम मचाता है ये कपलहिना खान और रॉकी जायसवाल 4 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी को 1 महीना पूरा हो गया है और अक्सर ही दोनों को धमाल–मस्ती करते देखा जाता है. अपने मजेदार रील से वो हमेशा ही ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं.अब इस एडोरेबल कपल को 'पति, पत्नी और पंगा' में देखा जाता है. यहां टास्क के जरिए दोनों के बॉन्डिंग की टेस्ट होती है. इसके पहले हिना खान को उनके पति रॉकी जायसवाल संग लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में देखा गया था.