Munawar-Hina Viral Photos: बिग बॉस 17 के विनर रहे मुनव्वर फारुकी किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. बिग बॉस 17 के घर में अपने हुनर का लोहा मनवाने के बाद अब मुनव्वर किसी नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि नए प्रोजेक्ट के लिए मुनव्वर के साथ हिना खान भी दिखाई देने वाली हैं. 


हिना खान और मुनव्वर फारुकी ने अपने नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू कर दी है. दोनों स्टार्स इन दिनों कोलकाता में शूट कर रहे हैं और ऐसे में दोनों की बिहाइंड द शूट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हिना खान और मुनव्वर फारुकी को एक-दूसरे से गपशप करते और साथ हंसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है.






स्टार्स के लुक ने खींचा ध्यान
वायरल फोटोज में हिना खान बंगाली लुक में दिखाई दे रही हैं. बंगाली साड़ी पहने और कानों में झुमके सजाए एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं मुनव्वर फारुकी को व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है. जहां एक तरफ हिना खान और मुनव्वर फारुकी म्यूजिक वीडियो के सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो वहीं खुद हिना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर कर शूट की झलक दिखाई है.


हिना खान और मुनव्वर फारुकी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना को आखिरी बार 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13' में एक चैलेंजर के तौर पर देखा गया था. अब वे फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास अब मुनव्वर के साथ नया प्रोजेक्ट भी है. वहीं मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में रिएलिटी शो बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम किया है और इन दिनों अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी और म्यूजिक वीडियोज में बिजी हैं.


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने की कतर की जेल में बंद भारतीय सैनिकों को छुड़ाने में मदद? स्टेटमेंट से हुआ सच का खुलासा