Hina Khan Sasural: एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों पर्नसल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है. दोनों ने रजिस्टर मैरिज की. हिना और रॉकी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. हिना का ब्राइडल लुक फैंस को बहुत पसंद आया.

हिना ने शेयर की ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें

शादी के बाद हिना तुरंत ही काम पर वापस आ गईं. उन्होंने एक इवेंट में देखा गया. इस इवेंट में हिना कहा भी था कि उनकी हाल ही में शादी हुई और वो इवेंट में आ गई हैं. क्योंकि उनके लिए काम सबसे जरुरी है. अब हिना ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके बाद से ये चर्चा है कि हिना खान शादी के बाद अभी तक ससुराल नहीं गईं.

दरअसल, हिना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें हिना के उसी घर का बैकग्राउंड नजर आ रहा है, जिसमें वो शादी से पहले रहती थीं.

हिना ने डायनिंग टेबल की फोटो शेयर की है. ये उसी घर की डायनिंग टेबल है, जिसमें वो शादी से पहले रहती थीं. इसके अलावा हिना सोफे पर बैठी दिख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने एक फोटो और शेयर की है. इस फोटो में भी उनके हाथ में मेहंदी लगी है. वो व्हाइट कलर की शर्ट में नजर आ रही हैं. इस फोटो के बैकग्राउंड में उनके रूम का बेड नजर आ रहा है. हिना की पुरानी फोटोज में भी ये ही घर नजर आता है.

बता दें कि हिना खान को कैंसर हैं. वो कैंसर का ईलाज करवा रही हैं. हिना ने इस पूरी जर्नी में बहुत हिम्मत रखी है. उनके पति रॉकी ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया और हिम्मत दी. हिना और रॉकी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर मिले थे. यहीं से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है. उनकी जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं.

ये भी पढे़ं- Housefull 5 Box Office Day 2: अक्षय कुमार की लॉटरी लग गई, हाउसफुल 5 ने बनाया ये रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर छाप रही नोट