Hina Khan locks lips with Boyfriend Rocky Jaiswal: एक्ट्रेस हिना श्रीनगर में G20 समिट अटेंड करके गुरुवार को मुंबई लौटी हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल भी नजर आए. हिना और रॉकी को एयरपोर्ट पर लिप किस करते हुए कैप्चर किया गया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसकी वजह से एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.


एयरपोर्ट पर हिना खान का कूल अंदाज


एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ब्लैक जैकेट, व्हाइट टॉप और क्रॉप टॉप पहने देखा गया. उन्होंने हाथ में टोट बैग भी लिया हुआ था. वहीं रॉकी ब्लैक कैजुअल ब्लैक टी-शर्ट और पैंट्स पहने नजर आए.


हिना ने बॉयफ्रेंड को किया लिप किस


वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना और रॉकी पार्किंग एरिया में गाड़ी की तरफ जा रहे होते हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था. इसी दौरान एक्ट्रेस रॉकी को लिप किस करती हैं. हिना और रॉकी का पब्लिक में लिप किस करना फैंस को पसंद नहीं आया. बाद में रॉकी हाथ जोड़कर पोज भी देते हैं. हिना और रॉकी साथ में भी पैपराजी को पोज देते नजर आते हैं.












हिना खान हुईं ट्रोल


यूजर्स हिना को ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये सब पब्लिसिटी के लिए है. वहीं एक यूजर ने लिखा- इतने दिखावे की क्या जरुरत है. तो एक यूजर ने लिखा- ये सब कैमरे के लिए प्लान्ड होता है. इसी तरह के कई कमेंट यूजर्स कर रहे हैं.


वहीं कुछ लोग हिना ये भी पूछ रहे हैं कि दोनों शादी कब करेंगे. एक यूजर ने लिखा- लंबा समय हो गया है, आप शादी कब कर रहे हो?


वहीं एक यूजर ने हिना खान के बैग को लेकर भी कमेंट किया है. दरअसल, हिना के बैग पर एक टैग लगा दिख रहा है. जिसे देख एक यूजर ने पूछ लिया कि क्या बैग वापस करने का इरादा है?


बता दें कि हिना और रॉकी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री अक्सर चर्चा में रहती है. बीते दिनों ऐसी भी खबरें आई थीं कि हिना और रॉकी का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, ये खबर सिर्फ महज अफवाह निकली.


ये भी पढ़ें- सलमान खान की इस रिमेक से इन्सपायर है ये हॉलीवुड मूवी? इस प्लेटफॉर्म पर करें एंजॉय